बिहार के अतरी थानाक्षेत्र के पथरी गांव में एक दलित परिवार के उत्पीड़न का मामला सामने आया है. आरोप है कि दबंगों ने केवल मजदूरी मांगने पर परमेश्वर कुमार उर्फ साधु शरण रविदास एवं उसके बेटे समेत पूरे परिवार को एर गांव के दबंगों ने बुरी तरह से पीटा.
पीडि़त पक्ष की तरफ से इसकी शिकायत अतरी थाने में दर्ज कराई गई है इसकी सूचना बहुजन समाज पार्टी के जोन इंचार्ज दिलीप कुमार ने दी है. हिंदुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार, पीड़ितों का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में न कराकर पिलग्रिम हॉस्पिटल में कराया जा रहा है, जबकि पीड़ितों को हेड इंजरी हुई है, जिस कारण उनकी हालत खराब है.
अभी तक पुलिस प्रशासन की तरफ से भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. डीएसपी से बात कर दोषियों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. साथ ही इस मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने और इस लॉकडाउन में आर्थिक मदद करने की मांग जिलाधिकारी से की गई है.