नई दिल्ली. दिल्ली कैंट (Delhi Cantt.) स्थित नांगल गांव (Nangal Village) में दलित बच्ची (Dalit Girl) से गैंगरेप, संदिग्ध मौत और बिना रजामंदी लाश जलाए जाने के मामले में जांच को लेकर दिल्ली पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. मामले में राजनीतिक दलों की एंट्री और बढ़ते विरोध-प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तय किया है कि अब मामले की जांच क्राइम ब्रांच (Crime Branch) करेगी. पहले इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही थी.
Delhi Cantt Dalit Girl Rape & Murder Case की सभी खबरें यहां क्लिक कर पढ़ें…
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने लगातार बनते राजनीतिक दवाब और मामले की गंभीरता को देखते हुए अब इसकी जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है. दिल्ली पुलिस की ओर से आधिकारिक रूप से जानकारी दी गई है कि दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के PS Delhi Cantt में दिनांक 2 अगस्त 2021 को दर्ज FIR no. 261/21 मामले की जांच को क्राइम ब्रांच को ट्रांस्फर किया जाता है, ताकि न्याय के हित में और तेज व वैज्ञानिक लिहाज से गति प्रदान करने के लिए ऐसा किया गया है .