पंचकूला : दलित बुजुर्ग को थाने में पुलिसवाले ने डंडे से मारा, SHO-ASI का तबादला

Punjab Dalit man alleges Panchkula Police thrashing SHO ASI transferred

पंचकूला : 70 साल के एक दलित बुजुर्ग (Old Dalit Man) ने पंचकूला पुलिस (Panchkula Police) पर एक मामले की रिपोर्ट करने के दौरान उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि पंचकूला पुलिस ने पर उसके द्वारा बताए गए एक मामले की जांच के दौरान लकड़ी के डंडे से पीटा. आरोपी एएसआई के साथ एसएचओ को पुलिस लाइंस में शिफ्ट कर दिया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गुरनाम सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने “शामलत भूमि (गांव की आम भूमि) पर अवैध कब्जे से संबंधित एक मामले में पुलिस हस्तक्षेप की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने हमारी शिकायत को दूर करने के बजाय हमें बेरहमी से पीटा”.

गुरनाम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘हमने रायपुर रानी पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस से शामलात की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने वालों को रोकने के लिए कहा था. पुलिस नोटिस के अनुसार, हम थाने गए, जहां दूसरा पक्ष पहले से मौजूद था. एएसआई देवी दयाल ने मेरी और मेरे साथ आने वाले अन्य लोगों की नहीं सुनी, उसने मेरे सिर पर लकड़ी के डंडे से वार कर दिया’.

एसएसपी सौरभ सिंह के अनुसार, आरोपी पुलिस अधिकारियों को पुलिस लाइन भेज दिया है, उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई है, जिसका नेतृत्‍व एसीपी विजय नेहरा कर रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच का मामला मुख्य रूप से एक भूमि विवाद है, जिसमें लगभग 180 एकड़ जमीन शामिल है. मामला जटिल है और क्षेत्र के एसडीएम और तहसीलदार दोनों ने शनिवार को एक सर्वेक्षण किया और आने वाले सप्ताह में दोनों पक्षों के साथ एक बैठक करेंगे.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…