अनुसूचित जाति आयोग की टीम पहुंची पूर्णिया, महादलित महिलाओं ने दिखाई हैवानियत और जुर्म की कहानी

Mahadalits-purnia

नई दिल्ली/पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिले के मझुआ गांव में 19 और 20 मई की रात एक समुदाय के सैकड़ों लोगों ने महादलितों की बस्ती को आग के हवाले कर दिया था. भीड़ ने 13 महादलितों के घर जला दिए और एक रिटायर्ड चौकीदार की हत्या (Crowd set fire in mahadalit colony in purnia) कर दी. इस घटना का जायजा लेने के लिए अनुसूचित जाति आयोग (SC ST Commission) की टीम 24 मई तो पूर्णिया पहुंची.

टीम ने महादलितों की बस्ती का जायजा लिया और सभी लोगों से बात की. महादलितों ने बताया कि कैसे उनकी महिलाओं और बच्चों पर जुल्म ढाए गए, उनके साथ दुष्कर्म किया गया.

दांत से काटा गाल, तलवार से काटना चाहा और…

आयोग के लोगों से बातचीत के दौरान महादलित महिलाओं ने बताया कि एक तरफ गांव में आग का कहर था, दूसरी तरफ उपद्रवियों ने उनके घर में हैवानियतों की हदों को पार कर दिया. एक पीड़ित महिला ने कहा, “उपद्रवियों ने उनके गाल में दांत से काटा. उन्हें नग्न कर दिया. बेरहमी से कुकृत्य किया गया. तलवार से उनको काटना चाहा और उन्होंने छिपकर अपनी जान बचाई.”

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

महादलितों से बातचीत करने के बाद आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

साथ ही आयोग ने लोगों ने आरोप लगाए कि इस मामले में प्रशासन द्वारा अभी तक सिर्फ दो लोगों को ही गिरफ्तार कर खानापूर्ति की है. जबकि इस मामले में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर 60 नामजद और एक सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…