बाराबंकी: खून से लथपथ रोते सफाई सैनिक की गुहार- मुझे थाना इंचार्ज ने बहुत मारा, मोदी जी मेरी फरियाद सुनो

UP Barabanki Safai Sainik Narendra modi

लॉकडाउन (Lockdown) में जहां केंद्र और राज्‍य सरकारें सफाई सैनिकों पर फूल बरसाकर या दूसरी तरह से उन्‍हें प्रोत्‍साहित कर रही हैं, वहीं उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में एक सफाई सैनिक (Safai Sainik) के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर पिटाई करने का मामला सामने आया है.

माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर जारी एक वीडियो में यह सफाई कर्मचारी (Safai Sainik) अपना दर्द बयां कर रहा है. इस वीडियो में उसके खून से सने हुए कपड़े साफ देखे जा सकते हैं.

इसके अलावा वीडियो में सफाई सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अपनी फरियाद सुनने को कह रहा है.

पढ़ें- UP में भाजपा के दलित नेता की लाठियों से पीट-पीटकर हत्‍या

वीडियो में सफाई सैनिक कह रहा है कि ‘मैं राजन वाल्‍मीकि, यहां थाना इंचार्ज ने भी मारा और मेरे साथ गलत व्‍यवहार हुआ है. यहां पर मुझे इतना मारा गया है. मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कृपया मोदी जी से निवेदन है, मेरी बात को सुना जाए. मुझे इतना मारा गया है कि मुझे पूछो मत. कस्‍बा इंचार्ज ने भी मुझे मारा.’

वीडियो के अंत में राजन कहते हैं, ‘मैं वाल्‍मीकि समाज से निवेदन करता हूं कि तत्‍काल मेरी बात को सुनें और यहां आएं.’

 

यह वीडियो कांग्रेस (Congress) के एससी डिपार्टमेंट के राष्‍ट्रीय संयोजक एवं उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एससी डिपार्टमेंट) के इंचार्ज प्रदीप नरवाल ने जारी किया है. प्रदीप ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘बाराबंकी में दलित समाज के सफाईकर्मी को पुलिस ने बुरी तरह मारा. इन्होंने अपील की- दिन प्रतिदिन सफाई सैनिकों के साथ मारपीट की घटनाएं संज्ञान में आ रही है. जो बहुत ही निंदनीय हैं, मैं सभी सफाई संगठनों से आवाहन करता हूं जब तक ये घटनाएं बंद ना हो जाए काम को बंद कर दें’.

जरूर पढ़ें- दलित आवाज़ की खबर का असर, रायबरेली दलित युवक की मौत का मामला राष्‍ट्रपति तक पहुंचा

 रायबरेली: दलित की गाय चरने खेत में घुसी, दंबगों ने दलित को इतना पीटा की हुई मौत, पुलिस की लापरवाही

हरियाणा: लॉकडाउन में एक दलित मुस्लिम महिला का हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्‍कार, जानें क्‍यों?

(Dalit Awaaz.com के फेसबुक पेज को Like करें और Twitter पर फॉलो जरूर करें…)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…