दलित को प्रधान के बेटे ने मारा, कनपटी पर असलहा रखा और थूककर चटवाया

UP Mahrajganj Dalit Atrocities

उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महराजगंज जिले (Maharajganj) में दलित उत्‍पीड़न (Dalit Atrocities) का मामला सामने आया है. मामला नौतनवा क्षेत्र के गजरही गांव का है.

यहां एक दलित ने यूपी पुलिस को दी तहरीर में गांव के प्रधान के बेटे पर पिटाई करने, कनपटी पर असलहा रखकर थूककर चटवाने का संगीन आरोप लगाया है.

पुलिस ने मामले में मारपीट, जान-माल की धमकी और एससी-एसटी एक्ट (SC/ST Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को धारा 151 में चालान किया और उसकी चार पहिया गाड़ी सीज कर दी. गुरुवार को आरोपी को जमानत मिल गई. मामले की जांच सीओ नौतनवा कर रहे हैं.

पढ़ें- संभल : दलित नेता और उनके बेटे के डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस ने की यह बड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित जितई ने तहरीर में लिखा है कि वह गांव के ही एक व्यक्ति का खेत अधिया पर लेकर बोता है. बीते 15 मई की बात है, जब प्रधान का बेटा जितेंद्र सिंह मनरेगा के तहत चकरोड पटवा रहा था. खेत की मेड़ काटने को लेकर उससे उसकी कुछ कहासुनी हो गई थी.

जानिए कौन सी बातें हैं, SC/ST Act के तहत अपराध…

इसके बाद बीते 18 मई की दोपहर जितेंद्र ने उसका पीछा किया. अपनी जान बचाने के लिए वह भागकर एक व्यक्ति के घर में छिप गया. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि इसी बीच आरोपी अपनी स्कॉर्पियो से ढूंढते हुए उस मकान पर जा पहुंचा. उसने उससे माफी मांगने को कहा. उसने उनके पैरों में गिरकर माफी भी मांग ली, लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर थूककर चटवाया. पीटा भी.

हिम्मत जुटाकर उसने बुधवार को पुलिस को तहरीर दी.

पढ़ें- एससी/एसटी एक्ट की 20 जरूरी बातें, जो आपको पता होनी चाहिए

वहीं, आरोपी जितेन्द्र सिंह का कहना है कि मनरेगा का काम कर रहीं महिलाओं से जितेंद्र उलझ गया था. उसी यह दिन मामला शांत हो गया था और उस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.

नौतनवा के सीओ राजू कुमार साव का इस मामले को लेकर कहना है कि आरोप गंभीर है. मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…