सरकारी नल से पानी भरने गई दलित महिला के सरेआम कपड़े फाड़े, पीटा

UP Bareilly Dalit Woman

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली में सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने गई अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) की महिला के कथित तौर पर कपडे़ फाड़ दिए जाने और उसके साथ मारपीट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

मामला बरेली (Bareilly) के पूर्वी फतेहगंज थाना क्षेत्र का है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी फतेहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक दलित महिला के घर के पास ही सरकारी नल लगा हुआ है, जिससे वह पानी भरने गई थी.

आरोप है कि इस दौरान वहां रहने वाले कुछ युवकों ने उसे सरकारी नल से पानी भरने से मना कर दिया.

पीडि़ता का कहना है कि उसने जररूत बताकर बाल्‍टी में पानी तो भर लिया, लेकिन इसको लेकर विवाद हो गया.

उसका आरोप है कि जब उसने युवकों का विरोध किया तो उन्‍होंने सरेआम उसके कपड़े फाड़ दिए. किसी तरह उसने भागकर अपने आप को बचाया. बाद में जब वह दोबारा सरकारी नल पर पानी भरने पहुंची तो आरोपियों ने उसे फिर घेरकर खूब मारा और गांव से बाहर भगाने की धमकी भी दी.

इसकी सूचना महिला ने अपने परिवार के सभी लोगों को दी, जिसके इसकी शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोप के आधार पर दो युवकों को हिरासत में ले लिया.

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सरकारी नल के बगल में ही आरोपी पक्ष का मकान बन रहा है. पुलिस का कहना है कि मलबा, ईंट उसके ऊपर न गिर जाए, इसके लिए महिला को मना किया गया था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई.

इस बारे में थाना प्रभारी, फतेहगंज पूर्वी अश्विनी कुमार का कहना है कि जांच में जो आरोप साबित होंगे, उसी के आधार पर उन पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

(Dalit Awaaz.com के फेसबुक पेज को Like करें और Twitter पर फॉलो जरूर करें)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…