दलित कोई जाति नहीं, बल्कि परिवर्तन और क्रांति का प्रतीक है….

Dalit is not a caste

‘दलित क्‍या है? दलित कोई जाति नहीं, बल्कि परिवर्तन और क्रांति का प्रतीक है. दलित (Dalit) मानवतावाद में विश्‍वास करता है’. बाबा साहब डॉ. बीआर आंबेडकर (Dr. BR Ambedkar) को दलित आंदोलन का प्रेरक और प्रवर्तक मानने वाले सुविख्‍यात मराठी दलित साहित्‍कार डॉ. गंगाधर पानतावणे (Marathi Dalit litterateur Dr. Gangadhar Pantawane) ने दलित शब्‍द की व्‍याख्‍या करते हुए यह बात कही है.

समकालीन हिंदी साहित्‍य आंदोलन में दलित शब्‍द नवीन अर्थवत्‍ता के साथ प्रयुक्‍त हो रहा है. महान दलित साहित्‍यकार ओमप्रकाश वाल्मीकि (Dalit litterateur Omprakash Valmiki) के शब्‍दों में दलित शब्‍द हमारे लिए बहुत ही प्रेरणादायक शब्‍द है. हम इसे दल के साथ जोड़ते हैं, जो सामूहिक तौर पर कार्य करता है. जीवन को सामाजिक तरीके से जीता है और समाज से अलगाव दूर करता है. इसी के आधार पर हमने दलित शब्‍द हो स्‍वीकार किया है और हमारे लिए दलित शब्‍द एक आंदोलन का प्रतीक है.

Om-Prakash-Valmiki
महान दलित साहित्‍यकार ओमप्रकाश वाल्मीकि के शब्‍दों में दलित शब्‍द हमारे लिए बहुत ही प्रेरणादायक शब्‍द है…

ऐसा पहली बार हुआ है कि इतिहास में दलितों ने अपने लिए एक अपना शब्‍द चुना है. अभी तक वे अपने लिए दूसरों के दिए शब्‍दों को इस्‍तेमाल करते रहे हैं. यहां तक की उनके बच्‍चों के नाम भी दूसरे रखते थे. अपने नाम रखने के लिए भी वे स्‍वतंत्र नहीं थे, लेकिन यह पहली बार हुआ है कि उन्‍होंने अपने लिए एक शब्‍द चुना है, जो उनके लिए एक संघर्ष का प्रतीक है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…