अयोध्या में दलितों की बस्ती में लगी भीषण आग, वजह साफ नहीं

Ayodhya Dalit Basti Fire

उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) जिले में ग्राम पंचायत तारडीह में एक दलित (Dalit) बस्ती में भीषण आग लग गई. इस आग में दो परिवारों का पूरा घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग कैसे लगी, इसका पता अभी नहीं लग सका है.

आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल ने पीड़ित परिवारों को सरकार से सहायता राशि दिलाने के लिए रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी.

यह घटना तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तारडीह की एक दलित बस्‍ती में घटी. ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र निषाद के अनुसार, दलित बस्ती में धर्मेंद्र पुत्र मिट्ठू लाल के छप्पर से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. ग्रामीण जब तक आग पर काबू पा पाते, आग ने पड़ोसी किरन पत्नी तुलसी राम के छप्पर को भी पकड़ लिया.

अयोध्या (Ayodhya) में बाल कटवाने गए दलित (Dalit) युवक की हुई हत्‍या

देखते ही देखते दोनों परिवारों के घर जलकर खाक हो गए. हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया.

इस आगजीन में धर्मेंद्र कुमार की दो साइकिल, चारा काटने की मशीन, 3 चारपाई, खाने-पीने का सामन, कपड़े व बर्तन तो किरन पत्नी तुलसी राम की एक साइकिल, राशन, चारपाई, बिस्तर समेत मकान में रखा सामान जलकर राख हो गई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…