BSP मूवमेंट को आगे बढ़ाने की कवायद में आकाश आनंद, युवाओं से किया संवाद

UP Assembly Election 2022 BSP National Coordinator Akash Anand holds meeting with Youth cadre

नई दिल्‍ली/लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (BSP) अपने पुराने काडर के साथ-साथ नए काडर को जोड़ने की ओर विशेष ध्‍यान दे रही है. पार्टी का खास रुझान युवाओं की ओर भी है, ऐसे में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद (Akash Anand) ने युवाओं के साथ अहम बैठक की है.

उत्‍तर प्रदेश चुनावों के लिए बसपा के मिशन में लगे आकाश आनंद (BSP National Coordinator Akash Anand) ने यह जानकारी ट्वीटर पर साझा की. उन्‍होंने लिखा, बीएसपी (BSP) के कुछ समर्पित युवा साथियों के साथ भविष्य की योजनाओं को लेकर बातचीत हुई. मंहगाई, रोजगार, समानता और सुरक्षा के मुद्दे पर पूरे देश में युवा साथियों के साथ संवाद की एक शुरुआत हुई है.

 

साथ ही उन्‍होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी (Kanshi Ram) के विचार और आदरणीय मायावती जी (Mayawati) के शासन की उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाना है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…