~डॉ. बीआर आंबेडकर (Dr. BR Ambedkar)
हिन्दू समाज एक मीनार की तरह है, जिसमें बिना सीढ़ी या प्रवेश द्वार के कई मंजिले हैं. जो आदमी निचली मंजिल में पैदा हुआ है, वह ऊपरी मंजिल में प्रवेश नहीं कर सकता, चाहे वह कितना भी योग्य क्यों न हो और जो आदमी ऊपरी मंजिल में पैदा हुआ है, उसे निचली मंजिल में नहीं भेजा जा सकता, चाहे वह कितना भी अयोग्य क्यों न हो.
इसका स्पष्ट मतलब यह है कि जातियों में असमानता की भावना व्यक्तियों के गुण या अवगुण पर आधारित नहीं है. उच्च जाति में जन्म लेने वाला व्यक्ति, चाहे वह कितना भी अयोग्य क्यों न हो, हमेशा उच्च माना जाता है, जबकि निम्न जाति में पैदा हुआ व्यक्ति, चाहे वह कितना भी मेधावी क्यों न हो, हमेशा नीचा ही माना जाएगा.
बाबा साहब डॉ. बीआर आंबेडकर (Dr. BR Ambedkar) ने यह विचार “मूकनायक” पाक्षिक के पहले अंक में व्यक्त किए थे. यह अंक 31 जनवरी 1920 को प्रकाशित हुआ था, जिसका संवाद बाबासाहेब आंबेडकर ने अभिप्राय नाम से लिखा था..
ये भी पढ़ें- डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें, वो इन्हें किसी को पढ़ने को क्यों नहीं देते थे?