बिहार: लॉकडाउन में JCB से तोड़े गए महादलितों के घर, बचा-खुचा चावल-गेंहू भी हुआ खराब

Bihar Lockdown Mahadalit Sirampur

कोरोना वायरस (Covid 19) संकट और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच जब गरीब-पिछड़ा वर्ग आर्थिक तंगी और भूख से जूझ रहा है, ऐसे में बिहार (Bihar) के फुलवारी शरीफ में प्रशासन ने महादलितों (Mahadalit) के घर तोड़ दिए. अब हालात यह हैं कि ये लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं.

प्रभात खबर के अनुसार, सोरमपुर पंचायत के सोरमपुर गांव में महादलित टोला पर जेसीबी चलाकर चाट में बसे कई घरों को तोड़ा गया. स्‍थानीय लोगों का कहना है कि वह यहां कई सालों से रह रहे हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर हमारे घरों को उजाड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में दलित छात्रा से गैंगरेप, सरकार के रवैये से नाराज़ दलितों ने उठाई आवाज़

इसके बाद भाकपा माले के लोग मौके पर पहुंचे और इन लोगों की समस्‍याओं को सुना. यहां रहने वाले एक शख्‍स लक्ष्‍मण माझी ने बताया कि जेसीबी चलाकर उनकी झोपडि़यों को तोड़ डाला गया. इसमें उनकी कमाई का चावल और गेंहू भी रखा था, जो सब मिट्टी में मिल गया.

पढ़ें- …तो प्रवासी मजदूरों की घर लौटने में मदद करेगी BSP

लक्ष्‍मण माझी जैसे ही कई लोग हैं, जिनकी झोपडि़यों को जेसीबी से जमींदोज़ कर दिया गया. अब उनके सामने अपने बच्‍चों को लेकर खुले आसमान के नीचे जीने का संकट खड़ा हो गया है.

भाकपा माले ने मांग की है कि सरकार इन गरीबों को रहने के लिए सबसे पहले जमीन उपलब्‍ध कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्‍ध कराए.

उधर, फुलवारी सीओ का कहना है कि उन्‍हें इन लोगों के घर जेसीबी से गिराए जाने की कोई जानकारी ही नहीं है. सोरमपुर में तो नाले की उड़ाही की जा रही है.

पढ़ें- मायावती ने उठाई जायज़ मांग, ‘लॉकडाउन में मनमानी सैलरी काट रही बड़ी कंपनियों पर हो कार्रवाई’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…