सुनहरा मौका: SC/ST युवा विभिन्‍न कोर्सों की फ्री में पाएं ट्रेनिंग व 1000 मासिक वजीफा, जानें आवेदन की लास्‍ट डेट और सब कुछ

ADMISSION NOTIFICATION FOR FREE TRAINING TO SC ST UNEMPLOYED YOUTHS 1

नौकरी चाहने वाले शिक्षित बेरोजगार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के युवाओं (Educated Unemployed Scheduled Caste/Scheduled Tribe Job Seekers) को मुफ्त प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय कैरियर सेवा केंद्र, रोजगार महानिदेशालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ कार्यालय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिल्ली द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. दिल्‍ली में रहने वाले सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शिक्षित बेरोजगार; युवा (SC/ST Educated Unemployed Youths) विभिन्‍न कोर्सों के लिए इसमें आवेदन करने के पात्र हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम का विवरण द्विभाषी में पीडीएफ फाइल के रूप में संलग्न है. हर महीने 1000 रुपये का वजीफा भी दिया जाएगा.

आवेदन कैसे करें: इच्छुक शिक्षित बेरोजगार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के युवा (SC/ST Educated Unemployed Youths) जो पात्र और इच्छुक हैं, वे व्यक्तिगत रूप से केंद्र पर जा सकते हैं और आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं और निर्धारित दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं.

आवश्यक दस्तावेज (स्वप्रमाणित): 10 वीं की मार्कशीट, 12 वीं की मार्कशीट, आईटीआई की मार्कशीट, ग्रेजुएशन की मार्कशीट, पोस्‍ट ग्रेजुएट मार्कशीट, एससी/एसटी जाति प्रमाण पत्र, पारिवारिक आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की कॉपी, रोजगार एक्‍सजेंज पंजीकरण कार्ड, फ्रंट पेज बैंक पासबुक कॉपी, दो हालिया रंगीन साइज आकार के फोटो आवेदन पत्र के साथ संलग्‍न किए जाने हैं.

पाठ्यक्रम :
आईटी –“ओ’” लेवल कंप्यूटर ट्र‍े‍निंग (सॉफ्टवेयर) (नाइटलिट के माध्यम से)
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी टूल्‍स एंड नेटवर्क बेसिक्‍स, वेब डिजाइनिंग एंड पब्लिशिंग, प्रोग्राल्मग एंड प्रॉब्‍लम सॉल्विंग थ्रू पाइथन, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्‍स एंड इट्स एप्लिेकेशन, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट

“ओ’” लेवल कंप्यूटर हार्डवेयर मेंटेनेंस (सी.एच.एम ) ट्रेनिंग (नाइटलिट के माध्यम से)
इलेक्ट्रॉनिक्‍स कंपोनेंट्स एंड पीसी हार्डवेयर, पीसी आर्किटेक्‍चर, कंप्यूटर पेरिफेरल्‍स एंड नेटवर्किंग सिस्‍टम, सॉफ्टवेयर डायग्‍नोस्टिक्‍स एंड डिबगिंग टूल्‍स, पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन स्किल्‍स, डिबगिंग- रिपेयर एंड मेंटेनेंस

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31-12-2021 (शुक्रवार) शाम 5:00 बजे तक है.

ध्यान दें :

1. अध्ययन केंद्र का स्थान दिल्ली में होगा कोई बोर्डिंग और रहने की सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी.

2. आवेदक नियमित कर्मचारी व नियमित कॉलेज का छात्र नहीं होना चाहिए.

3. उम्मीदवार प्रवेश संबंधी पूछताछ के लिए 011-22372705 पर कॉल कर सकते हैं या आगे की सहायता के लिए ncscnewdelhi@gmail.com पर लिख सकते हैं.

केंद्र का पता: अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए राष्ट्रीय कैरियर सेवा केंद्र, 9-11, वीआरसी परिसर, विकास मार्ग विस्तार, शांति मुकुंद अस्पताल के पास, कड़कड़डूमा, पूर्वी दिल्ली- 110092

ADDRESS OF THE CENTRE : NATIONAL CAREER SERVICE CENTRE FOR SC/STs, 9-11 ,VRC CAMPUS ,VIKAS MARG EXTENSION , NEAR SHANTI MUKUND HOSPITAL ,KARKARDOOMA,EAST DELHI- 110092

केंद्र तक पहुंचने के लिए Google मानचित्र लिंक (Google Map Link to reach centre) : https://g.co/kgs/rp3r7u

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…