नई दिल्ली. आज यानि की 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती (BR Ambedkar Jayanti) देशभर में मनाई जा रही है. देश के कोने-कोने में कई तरह का कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
आंबेडकर जयंती के मौके पर हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं. ये सवाल डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर आधारित हैं. ये सवाल आपको बताएंगे कि आप बाबा साहेब को कितना जानते हैं.
1. डॉक्टर आंबेडकर का जन्म किस राज्य में हुआ था?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
2. डॉक्टर आंबेडकर का जन्म कब हुआ था?
(a) 14 अप्रैल 1891
(b) 14 अप्रैल 1893
(c) 15 जनवरी,1889
(d) 6 दिसम्बर 1869
3. निम्न में से कौन सा कथन डॉक्टर आंबेडकर बारे में सही नहीं है?
(a) भीमराव लगभग 15 वर्ष आयु के थे, तो उनकी शादी नौ साल की लड़की रमाबाई से कराई गई थी
(b) भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई), आम्बेडकर के विचारों पर आधारित था, जो उन्होंने हिल्टन यंग कमिशन को प्रस्तुत किये थे.
(c) वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री थे.
(d) उन्होंने 1965 में बौद्ध धर्म अपना लिया था.
4. डॉक्टर आंबेडकर का समाधि स्थल का क्या नाम है?
(a) समता स्थल
(b) चैत्या भूमि
(c) वीर भूमि
(d) बौद्ध भूमि
5. किस राजनीतिक दल का गठन डॉक्टर आंबेडकर ने नहीं किया है?
(a)भारतीय रिपब्लिकन पार्टी
(b)स्वतंत्र लेबर पार्टी
(c)शेड्युल्ड कास्ट फेडरेशन
(d) दलित शोषित समाज संघर्ष समिति
6. इनमें से किस किताब को डॉक्टर आंबेडकर ने नहीं लिखा है?
(a) पाकिस्तान पर विचार
(b) जाति का उच्छेद
(c) रुपये की समस्या: उद्भव और समाधान
(d) गांधी, नेहरू और टैगोर
7. किस भारतीय ने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
(a) डॉक्टर आंबेडकर
(b) महात्मा गांधी
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) मदनमोहन मालवीय
सभी सवालों के जवाब
उत्तर 1. (b) आंबेडकर का जन्म महू, मध्य प्रदेश में हुआ था. हालांकि उनके पिता महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में आंबडवे गांव के निवासी थे.
उत्तर 2. (a)
उत्तर 3. (d)
उत्तर 4. (b)
उत्तर 5. (d) दलित शोषित समाज संघर्ष समिति नामक पार्टी का गठन कांशीराम ने किया था.
उत्तर 6. (d)
उत्तर 7. (a) व्याख्या: डॉक्टर आंबेडकर ने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था.
Pingback: डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें, वो इन्हें किसी को पढ़ने को क्यों नहीं देते थे?