नई दिल्ली. कर्नाटक में रहने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों के पास राज्य सरकार से आर्थिक सहायता (Scholarship for SC Students) पाने का सुनहरा अवसर है.
कर्नाटक सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा 1 से 10वीं कक्षा के छात्र/छात्राओं से प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप (Pre-Matric Scholarship ) के लिए आवेदन मांगे गए है. इस स्कॉलरशिप में आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2021 है.
इस स्कॉलरशिप के लिए कौन से छात्र कर सकते हैं आवेदन
इस स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए निम्नलिखित छात्र पात्र होंगे…
– छात्र और छात्रा का कर्नाटक का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
– छात्र के पास जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
– छात्र का राज्य के किसी भी स्थानीय संगठन / सहायक संगठन/ सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूल में दाखिला होना अनिवार्य है.
– इस स्कॉलरशिप में चयनित होने वाले छात्रों को 250 रुपये से 1000 रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
– पिछली परीक्षाओं की मार्कशीट
– जाति प्रमाण पत्र
– आय प्रमाण पत्र
– आधार कार्ड
– बैंक खाते की डिलेट (पास बुक और चैकबुक)
कैसे कर सकते हैं आवेदन ?
चरण 1: छात्र ssp.postmatric.karnataka.gov.in साइट पर क्लिक करें.
चरण 2: साइट पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें.
चरण 3: सरकार द्वारा मांगी गई सभी जानकारियां और विवरण को भरें.
चरण 4: आवेदन जमा करें.
नोटः फॉर्म में जो जानकारी दी गई हैं उसे ध्यान से पढ़ने के बाद ही समिट करें. फॉर्म समिट होने के बाद आप उसे एडिट नहीं कर पाएंगे.
Pingback: घोड़ी पर बैठने के लिए दलित दूल्हे ने पुलिस से मांगी मदद, शादी समारोह में तनाव की आशंका - दलित आवाज़