नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में रहने वाले एससी/एसटी समुदाय (Scholarship for SC Students) के छात्रों को राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप दी जा रही है. ये स्कॉलरशिप दिल्ली के सरकारी (Delhi Government), मान्यता प्राप्त और निजी संस्थानों में पढ़ने वाले 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए है.
राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है इस स्कॉलरशिप को देने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आर्थिक सहायता देने का है, ताकि उनकी पढ़ाई न रूके. इस स्कॉलरशिप में आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 है.
स्कॉलरशिप आवेदन के लिए योग्यता
– छात्र या छात्रा का एससी/एसटी वर्ग से होना अनिवार्य है.
– जो छात्र दिल्ली के सरकारी, मान्यता प्राप्त और गैर सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं वो ही इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
– छात्र की पारिवारिक आय 2.5 लाख प्रति वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने वाले छात्रों को 10 महीने 750 रुपये प्रति माह की स्कॉलरशिप के तौर पर दिए जाएंगे.
कैसे कर सकते हैं स्कॉलरशिप के लिए आवेदन?
– इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करने के लिए scstwelfare.delhigovt.nic.in पर क्लिक करें.
– अगर आप पहली बार दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं तो न्यू यूजर क्रिएट करें.
– सभी जानकारियां और दस्तावेजों को राज्य सरकार की साइट पर अपलोड करें.
– सभी जानकारियों को चैक करके आवेदन जमा करें.