नई दिल्ली. कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) द्वारा राज्य के पहली से 10वीं कक्षा तक के दलित वर्ग के छात्रों से स्कॉलरशिप (Pre-Matric Scholarship of SC Students) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस स्कॉलरशिप के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो वर्तमान में कर्नाटक के सरकारी, मान्यता प्राप्त, गैर सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ाई कर रहे हों.
इस स्कॉलरशिप में आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून 2021 है.
स्कॉलरशिप आवेदन हेतु पात्रता
– जो छात्र पहली से 10वीं कक्षा में पढ़ाई करने के लिए रजिस्टर कर चुके हों.
– छात्र/छात्रा के पास जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
– आवेदन करने वाले छात्रों को पिछली कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत प्राप्त करना अनिवार्य है.
– छात्र का पारिवारिक आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
– जो छात्र मूल से कर्नाटक के निवासी हैं, वो ही इस स्कॉलरशिप योजना में आवेदन कर सकते हैं.
स्कॉलरशिप के तहत मिलेगी कितनी आर्थिक सहायता
इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने वाले पहली से 10वीं कक्षा के छात्रों को 500 से 600 रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाएंगे.
कैसे करें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन
– इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
– नया अकाउंट बनाएं और इनमें से सभी जानकारियां और दस्तावेज अपलोड करें.
– सभी जानकारियों को चैक करें और समिट बटन पर क्लिक करें.