नई दिल्ली. तेलंगाना सरकार राज्य में रहने वाले एससी छात्रों को आर्थिक सहायता (Telangana Government Scholarship for SC Students) पाने का सुनहरा मौका दे रही है. इस स्कॉलरशिप के लिए तेलंगाना सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त, सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं आवेदन कर सकते हैं.
इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य कक्षा 10 उत्तीर्ण छात्रों को मैट्रिक, मसलन इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, पीएचडी की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देना है.
स्कॉलरशिप पाने के लिए पात्रता
– इस स्कॉलरशिप के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो तेलंगाना के मूल निवासी है.
– छात्र या छात्रा का एससी वर्ग से होना अनिवार्य है.
– छात्र का 10वीं कक्षा में पास होना और किसी भी शिक्षण संस्थान में आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेना अनिवार्य है.
– पारिवारिक की वार्षिक आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
स्कॉलरशिप में कितनी सहायता
इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने वाले छात्रों को कोर्स के हिसाब से पूरी फीस दी जाएगी. इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई है.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
– सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट telanganaepass.cgg.gov.in पर क्लिक करें.
– स्कॉलरशिप का चयन करें और उसमें विभिन्न जानकारियां भरें.
– दस्तावेजों को अपलोड करके चैक करें और समिट बटन दबाएं