नई दिल्ली. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है. इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में पुलिस ने एक ऑटोचालक युवक (Auto Driver Indore) को बेरहमी से पीटा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि ऑटोचालक ने मास्क नहीं लगाया था. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसे सड़क पर गिराकर मारपीट की. वायरल वीडियो में ऑटोचालक का बेटा पुलिस से पिता को छोड़ने की बात कह रहा है. हालांकि पुलिसकर्मी किसी की नहीं सुन रहे हैं.
इंदौर में गरीब रिक्शेवाले को मास्क न लगाने पर बुरी तरह पीटा अमूमन इंदौर पुलिस बहुत संवेदनशील है लेकिन आज परदेशीपुरा थाना क्षेत्र मे बहुत क्रूरता से 2 पुलिसवाले गरीब रिक्शेवाले को अबोध बच्चे के सामने बेदर्दी से पीट रहे थे,पुलिस की इस हरकत पर @ChouhanShivraj को माफी मांगनी चाहिए pic.twitter.com/6hPymjKg2W
— Office Of Dr Anand Rai (@anandrai177) April 6, 2021
पुलिसकर्मियों का इस तरह से एक शख्स को सड़क पर बुरी से पीटने की घटना सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) आशुतोष बागरी ने कहा कि दोनों कॉनस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि पुलिस ने वीडियो में कांट-छांट का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि युवक ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी.