नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar District) में नोएडा सेक्टर- 39 (Noida Sector 39) थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव (Salarpur Village) के दलित परिवार ने करीब आधा दर्जन लोगों पर कथित मारपीट करने और जाति सूचक टिप्पणी (Dalit family assaulted and casteist remarks) करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नोएडा सेक्टर-39 थाना के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी के रिंकू ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीती रात पप्पू, सतवीर ,पप्पू के दो साले सहित आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से उनके ताऊ लीले तथा बहन एवं मां के साथ मारपीट एवं गाली गलौज की तथा जातिसूचक शब्द (Casteist Remarks) भी कहे.
उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले दूसरे जाति के हैं तथा उनके विरूद्ध अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम (एससी एसटी एक्ट) (SC/ST Act) लगाया गया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है.