Rajasthan Barmer Dalit father son attacked with stick ax forced to drink urine
नई दिल्ली/जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) से दलित उत्पीड़न (Dalit Atrocities) का एक गंभीर केस सामने आया है, जिसमें बीजराड़ में गोहड़ का तला गांव में दलित (Dalit) पिता पुत्र पर 15 लोगों ने हमला कर दिया. यह दोनों दुकान से सामान ले रहे थे. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पिता पुत्र पर हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ. यह भी आरोप है कि हमलावरों ने पिता-पुत्र को जबरन बोतल से पेशाब भी पिलाया था.
इस हमले में दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और दोनों को इलाज के लिए राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज (Barmer Medical College) में भर्ती कराया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, रायचंद और उसका बेटा रमेश किराने की दुकान पर सामान लेने के लिए गए हुए थे, उसी दौरान खेत सिंह समेत करीब 15 लोग वहां लाठी और कुल्हाड़ी लेकर आ गए. इन लोगों ने अचानक से दोनों पर हमला शुरू कर दिया. इस दौरान रायचंद के सिर में गहरी चोट भी आ गई और उसका दांत भी टूट गया. वहीं, रमेश के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं. रमेश के पैर में फ्रैक्चर हो गया है.
रायचंद ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि उन पर हमला करने के बाद जातिसूचक शब्दों के साथ अपमानित भी किया गया. इतना ही नहीं इन लोगों को पेशाब से भरी बोतल के जरिये पेशाब पिलाया गया. इस बाबत पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मायावती का यह बयान दलित राजनीति (Dalit Politics) में 'नेतृत्व संघर्ष' के संकेत के रूप…
Akhilesh Yadav Dr. BR Ambedkar Poster Row : अखिलेश अपनी पार्टी के दलित नेताओं का…
Rohith Vemula Closure Report: कांग्रेस ने कहा कि जैसा कि तेलंगाना पुलिस ने स्पष्ट किया…
Kanshi Ram Thoughts on Elections and BJP : कांशी राम का मानना था कि चुनावों…
लोकतंत्र केवल सरकार का एक रूप नहीं है. यह मुख्य रूप से संबद्ध जीवन, संयुक्त…
Ravidas Jayanti 2024 BSP Mayawati message : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने शनिवार…
This website uses cookies.