इस स्कॉलशिप के चुने गए 10वीं कक्षा तक के छात्रों को 3 हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे.
नई दिल्ली. श्रीराम ऑटोमॉल इंडिया लिमिटेड (एसएएमआईएल) द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाले ट्रक ड्राइवरों के जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का समर्थन करने के लिए स्कॉलरशिप (Scholarship programme for truck drivers Child) हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस योजना के तहत भारत के किसी भी राज्य में पढ़ने वाले 8वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र, जिसके परिजन ट्रक ड्राइवर का काम करते हों वो आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस स्कॉलशिप के चुने गए 10वीं कक्षा तक के छात्रों को 3 हजार रुपये प्रति वर्ष और 11वीं-12वीं कक्षा के छात्रों को 3500 रुपये प्रति वर्ष आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाएंगे.
आवेदन के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु छात्रों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा-
– छात्र/छात्रा के परिजन ट्रक ड्राइवर या छोटे ट्रांसपोर्टरों हों.
– कक्षा 8 से 12 वीं तक के छात्र होने चाहिए
– उन्होंने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हों.
– उनके माता-पिता की मासिक आय 25,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
निम्नलिखित दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाना चाहिए:
– वास्तविक प्रमाण पत्र
– हाल की मार्कशीट
– परिजन के ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
– परिजन और अपना आधार कार्ड
कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: छात्रवृत्ति पेज पर जाएं.
स्टेप 2: निर्देश पढ़ें और आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
स्टेप 3: आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें और संबंधित विवरण भरें.
स्टेप 4: आवेदक की एक तस्वीर संलग्न करें और फॉर्म को निम्मलिखित पते पर डाक द्वारा भेजें.
Shriram Automall India Limited
709, Best Sky Tower, F-5,
Netaji Subhash Place, Pitampura,
Delhi-110034
Akhilesh Yadav Dr. BR Ambedkar Poster Row : अखिलेश अपनी पार्टी के दलित नेताओं का…
Rohith Vemula Closure Report: कांग्रेस ने कहा कि जैसा कि तेलंगाना पुलिस ने स्पष्ट किया…
Kanshi Ram Thoughts on Elections and BJP : कांशी राम का मानना था कि चुनावों…
लोकतंत्र केवल सरकार का एक रूप नहीं है. यह मुख्य रूप से संबद्ध जीवन, संयुक्त…
Ravidas Jayanti 2024 BSP Mayawati message : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने शनिवार…
Dr. BR Ambedkar Inspiring Quotes on Education : शिक्षा पर बाबा साहब डॉ. बीआर आंबेडकर…
This website uses cookies.