8वीं से 12वीं कक्षा के छात्र इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए करें आवेदन, हर साल मिलेंगे हजारों रुपये

scholarship

नई दिल्ली. श्रीराम ऑटोमॉल इंडिया लिमिटेड (एसएएमआईएल) द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाले ट्रक ड्राइवरों के जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का समर्थन करने के लिए स्कॉलरशिप (Scholarship programme for truck drivers Child) हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस योजना के तहत भारत के किसी भी राज्य में पढ़ने वाले 8वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र, जिसके परिजन ट्रक ड्राइवर का काम करते हों वो आवेदन कर सकते हैं.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस स्कॉलशिप के चुने गए 10वीं कक्षा तक के छात्रों को 3 हजार रुपये प्रति वर्ष और 11वीं-12वीं कक्षा के छात्रों को 3500 रुपये प्रति वर्ष आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाएंगे.

आवेदन के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु छात्रों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा-

– छात्र/छात्रा के परिजन ट्रक ड्राइवर या छोटे ट्रांसपोर्टरों हों.

– कक्षा 8 से 12 वीं तक के छात्र होने चाहिए

– उन्होंने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हों.

– उनके माता-पिता की मासिक आय 25,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

निम्नलिखित दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाना चाहिए:

– वास्तविक प्रमाण पत्र
– हाल की मार्कशीट
– परिजन के ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
– परिजन और अपना आधार कार्ड

कैसे करें आवेदन

स्टेप 1: छात्रवृत्ति पेज पर जाएं.

स्टेप 2: निर्देश पढ़ें और आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

स्टेप 3: आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें और संबंधित विवरण भरें.

स्टेप 4: आवेदक की एक तस्वीर संलग्न करें और फॉर्म को निम्मलिखित पते पर डाक द्वारा भेजें.

 

Shriram Automall India Limited
709, Best Sky Tower, F-5,
Netaji Subhash Place, Pitampura,
Delhi-110034

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…