नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है, जिसने राज्य की पुलिस कार्रवाई (Uttar Pradesh Police) पर प्रश्न चिन्ह लगाया है. राज्य के छपरौली थाने के एक दरोगा (Dalit Girl) पर दलित युवती ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
पीड़िता ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Video) हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में दलित पीड़िता ने प्रशासनिक अधिकारियों इंसाफ की गुहार लगाई है.
दलित युवती के घर पर पहुंचे थे दरोगा और सिपाही
लाइव हिंदुस्तान पर प्रकाशित खबर के अनुसार, छपरौली थाने में तैनात एक दरोगा और दो सिपाही दलित युवती के घर पर पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार दरोगा और सिपाही ने दलित युवती के घर पहुंचते ही उसके भाई के साथ मारपीट की.
जब युवती अपने भाई को बचाने के लिए आई तो दरोगा ने उसके साथ भी मारपीट की. युवती का आरोप है कि दरोगा ने उसे जातिसूचक शब्द कहे. आरोप है कि पुलिस उसके भाई को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई और उसका चालान कर दिया. हालांकि इस पूरे मामले में दलित युवक पर कार्रवाई क्यों की गई है इसकी वजह सामने नहीं आई है.