मुंबई. महाराष्ट्र सरकार के उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेश में रहने वाले ग्रेजुएट छात्र जो अनुसूचित जाति के हों उनसे एकलव्य स्कॉलरशिप 2020-21 (Eklavya Scholarship 2020-21) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
महाराष्ट्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त, सरकारी या गैर सरकारी संस्थान से ग्रेजुएशन (आर्ट्स, लॉ, कॉमर्स और साइंस) पास छात्र इस स्कॉलरशिप (Scholarship for Graduate Students) के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2021 है.
कौन से छात्र कर सकते हैं आवेदन
– छात्र/छात्रा का महाराष्ट्र का निवासी होना अनिवार्य है.
– छात्र-छात्रा के पास जाति प्रमाण पत्र होन अनिवार्य है.
– परिवार की वार्षिक आय 75000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
– जो छात्र महाराष्ट्र के मूल निवासी हों और महाराष्ट्र में ही अपनी पढ़ाई कर रहे हों केवल वही इस स्कॉलरशिप में आवेदन के पात्र होंगे.
स्कॉलरशिप के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन
– इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahadbtmahait.gov.in पर जाएं.
– इस स्कॉलरशिप के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें.
– सभी आवश्यक विवरण भरें, ईमेल और फोन नंबर सत्यापित करें और रजिस्टर करें.
– आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया को OTP या बायोमेट्रिक के माध्यम से पूरा करें.
– सभी आवश्यक विवरणों को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
– आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें.