खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर

राजस्थान राज्य बीज निगम ने राज्य में राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना की शुरूआत की है.

निगम से बीज खरीदने वाले किसानों (Farmers) को इसके तहत प्रत्येक जिले में लॉटरी के जरिये एक-एक ट्रैक्टर दिया जाएगा.

कृषि समाचार

उपहार निगम से बीज खरीदने वाले किसानों को दिया जाएगा. बीज के थैले में एक कूपन उपलब्ध रहेगा. कूपन के आधार पर विजेता को उपहार दिया जाएगा.

इसके तहत प्रत्येक जिले में एक किसान को ट्रैक्टर दिया जाएगा. साथ ही. 20 किसानों को बैटरी चालित स्प्रेयर मशीन और 30 किसानों को टॉर्च दी जाएगी.

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में 51 उपहार किसानों को लॉटरी के माध्यम से प्रदान किये जाएंगे.