नाबालिग दलित को मंदिर में पूजा करने से रोका, विवाद के बाद सोते वक्‍त मार दी गोली

Dalit-murder-UP-POlice

यूपी (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले में आधी रात को एक दलित (Dalit) युवक की गोली मार दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि युवक का 4 दिन पहले मंदिर में पूजा करने को लेकर विवाद हुआ था और इसकी शिकायत पुलिस से दी गई, लेकिन इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

यह घटना अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव डोमखेड़ा की है. बताया जाता है कि करीब 4 दिन पहले इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला दलित युवक विकास का गांव के ही युवक होराम से विवाद हुआ था.

रायबरेली: दलित की गाय चरने खेत में घुसी, दंबगों ने दलित को इतना पीटा की हुई मौत, पुलिस की लापरवाही

दरअसल, आरोप यह है विकास मंदिर में पूजा करने गया था, जिसके बाद कुछ लोगों ने उसे पूजा करने को लेकर रोक दिया था. इसी बात तो लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. दलित पक्ष ने इस पूरी घटना की शिकायत पुलिस से की थी. कहा जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात के पीछे इसकी विवाद को वजह माना हा रहा है. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी हासिल की और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आदेश दिए.

मुरादाबाद: 15 दबंगों ने ईंट-पत्‍थर मार-मारकर कर दी दलित बाप-बेटे की हत्‍या, बेटी ने भागकर बचाई जान

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की इसी लापरवाही के कारण युवक की जान पर बन आई और सोते वक्‍त उसे गोली मार दी गई.

लिहाजा, प्रथम दृष्‍टया विकास हत्याकांड के पीछे मंदिर में पूजा करने से रोकने को लेकर हुए विवाद को ही इस हत्‍या का कारण माना जा रहा है.

पुलिस का कहना है कि युवक के घरवालों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

दलित को प्रधान के बेटे ने मारा, कनपटी पर असलहा रखा और थूककर चटवाया

इस केस को लेकर थाना इंचार्ज नीरज कुमार का कहना है कि मंदिर में पूजा करने से रोकने को लेकर कोई मामला सामने नहीं आया है. उनका कहना है कि मृतक विकास 17 साल की हत्‍यारोपी युवक होराम से खेलते हुए लड़ाई हुई थी.

पड़ताल में यह पता चला है कि विवाद के बाद से हत्‍यारोपी अपने घर पर नहीं था. वह रात को ही गांव वापस लौटा था और सोते हुए उसे गोली मार दी गई. थानाध्यक्ष का यह भी कहना है पूरी घटना की जांच की जा रही है.

संभल : दलित नेता और उनके बेटे के डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस ने की यह बड़ी कार्रवाई

एसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की ओर से आई तहरीर में एक ही परिवार के 4 लोगों को नामजद किया गया है सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें…

युवराज सिंह ने जातिसूचक टिप्‍पणी पर मांगी माफी, बोले- ‘लोगों की भलाई के ल‍िए ही जीना चाहता हूं’

Exclusive: क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ शिकायतकर्ता के बयान दर्ज, हरियाणा पुलिस ले रही कानूनी राय

Exclusive: युजवेंद्र चहल को भंगी कहना युवराज सिंह को पड़ा भारी, पुलिस कार्रवाई आगे बढ़ी, SC आयोग ने भी मांगी जानकारी

Exclusive: भंगी कहने पर युवराज सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत, SC/ST Act में केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग

युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल को कहा ‘भंगी’, बोले- ‘इन लोगों को कोई काम नहीं है’

(Dalit Awaaz.com के फेसबुक पेज को Like करें और Twitter पर फॉलो जरूर करें)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…