यूपी (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले में आधी रात को एक दलित (Dalit) युवक की गोली मार दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि युवक का 4 दिन पहले मंदिर में पूजा करने को लेकर विवाद हुआ था और इसकी शिकायत पुलिस से दी गई, लेकिन इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई.
यह घटना अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव डोमखेड़ा की है. बताया जाता है कि करीब 4 दिन पहले इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला दलित युवक विकास का गांव के ही युवक होराम से विवाद हुआ था.
रायबरेली: दलित की गाय चरने खेत में घुसी, दंबगों ने दलित को इतना पीटा की हुई मौत, पुलिस की लापरवाही
दरअसल, आरोप यह है विकास मंदिर में पूजा करने गया था, जिसके बाद कुछ लोगों ने उसे पूजा करने को लेकर रोक दिया था. इसी बात तो लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. दलित पक्ष ने इस पूरी घटना की शिकायत पुलिस से की थी. कहा जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात के पीछे इसकी विवाद को वजह माना हा रहा है. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी हासिल की और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आदेश दिए.
मुरादाबाद: 15 दबंगों ने ईंट-पत्थर मार-मारकर कर दी दलित बाप-बेटे की हत्या, बेटी ने भागकर बचाई जान
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की इसी लापरवाही के कारण युवक की जान पर बन आई और सोते वक्त उसे गोली मार दी गई.
लिहाजा, प्रथम दृष्टया विकास हत्याकांड के पीछे मंदिर में पूजा करने से रोकने को लेकर हुए विवाद को ही इस हत्या का कारण माना जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि युवक के घरवालों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
दलित को प्रधान के बेटे ने मारा, कनपटी पर असलहा रखा और थूककर चटवाया
इस केस को लेकर थाना इंचार्ज नीरज कुमार का कहना है कि मंदिर में पूजा करने से रोकने को लेकर कोई मामला सामने नहीं आया है. उनका कहना है कि मृतक विकास 17 साल की हत्यारोपी युवक होराम से खेलते हुए लड़ाई हुई थी.
पड़ताल में यह पता चला है कि विवाद के बाद से हत्यारोपी अपने घर पर नहीं था. वह रात को ही गांव वापस लौटा था और सोते हुए उसे गोली मार दी गई. थानाध्यक्ष का यह भी कहना है पूरी घटना की जांच की जा रही है.
संभल : दलित नेता और उनके बेटे के डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस ने की यह बड़ी कार्रवाई
एसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की ओर से आई तहरीर में एक ही परिवार के 4 लोगों को नामजद किया गया है सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें…
युवराज सिंह ने जातिसूचक टिप्पणी पर मांगी माफी, बोले- ‘लोगों की भलाई के लिए ही जीना चाहता हूं’
Exclusive: क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ शिकायतकर्ता के बयान दर्ज, हरियाणा पुलिस ले रही कानूनी राय
युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल को कहा ‘भंगी’, बोले- ‘इन लोगों को कोई काम नहीं है’
(Dalit Awaaz.com के फेसबुक पेज को Like करें और Twitter पर फॉलो जरूर करें)