ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #माफी_मांगो_अखिलेश, दलित दिवाली वाले बयान से है कनेक्शन

Akhliesh yadav, Dalit Diwali, Samajwadi party

लखनऊ. अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दलितों को लुभाने के लिए आंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti 2021) के दिन दलित दिवाली की मानने की बात कही है. हालांकि अखिलेश का ये दांव उन पर ही उल्टा पड़ गया है. दलित दिवाली के नाम पर अखिलेश यादव घिर गए हैं और ट्विटर पर #माफी_मांगो_अखिलेश (#Shame_On_You_AkhileshYadav) ट्रेंड कर रहा है.

ट्विटर यूजर्स का कहना है कि आंबेडकर जयंती के दिन को दलित दिवाली (Dalit Diwali) के तौर पर मानना देश को बांटने के समान है. एक यूजर ने लिखा कि कनाडा में आंबेडकर जयंती को समानता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और अखिलेश भारत में लोगों को बांटने की बात कर रहे हैं.

आंबेडकर को दलितों तक सीमित किया
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि आंबेडकर जी कहते थे कि हम सिर्फ भारतीय हैं और अखिलेश यादव यादव भारत के लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. किसी ने लिखा कि इस तरह के ट्वीट से अखिलेश ने आंबेडकर को सिर्फ दलितों तक सीमित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः- SC छात्रों को आर्थिक सहायता दे रही है कर्नाटक सरकार, मिलेंगे इतने पैसे

क्या कहा था अखिलेश यादव ने?
दरअसल, गुरुवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था, ‘भाजपा के राजनीतिक अमावस्या के काल में वो संविधान खतरे में है, जिससे बाबासाहेब ने स्वतंत्र भारत को नई रोशनी दी थी. इसलिए बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती, 14 अप्रैल को समाजवादी पार्टी यूपी, देश और विदेश में ‘दलित दीवाली’ मनाने का आह्वान करती है.’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…
News Hub