कांग्रेस ने शैक्षणिक संस्थानों में दलितों के खिलाफ भेदभाव का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा था.
नई दिल्ली : तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने बीते दिनों छात्र रोहित वेमुला (Rohith vemula) मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी. पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में पता चला है कि रोहित ने असली जाति उजागर होने के डर से आत्महत्या की थी. रोहित वेमुला को यह पता था कि वह दलित नहीं था और असली जाति की पहचान होने के डर से उसने आत्महत्या कर ली.
क्लोजर रिपोर्ट दाखिल होने के बाद कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक एजेंडे को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करने के लिए रोहित वेमुला के मामले का इस्तेमाल किया था.
दरअसल, कांग्रेस ने शैक्षणिक संस्थानों में दलितों के खिलाफ भेदभाव का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा था.
अब, फिर से कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “रोहित वेमुला की मौत एक गंभीर अत्याचार थी, जिसने भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता को पूरी तरह से उजागर कर दिया. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी इस कठिन समय में रोहित वेमुला के परिवार के साथ खड़े हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “जैसा कि तेलंगाना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि संबंधित क्लोजर रिपोर्ट जून 2023 में तैयार की गई थी. पूर्व में हुई जांच में कई विसंगतियां थीं. तेलंगाना में कांग्रेस सरकार रोहित वेमुला (Rohith Vemula) के परिवार को न्याय सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.”
उन्होंने आगे लिखा, “इतना ही नहीं, जब हम केंद्र में सरकार बनाएंगे तो हम विशेष रूप से परिसरों में जाति और सांप्रदायिक अत्याचारों के मुद्दे को संबोधित करते हुए एक रोहित वेमुला अधिनियम पारित करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सामाजिक-आर्थिक पिछड़ेपन से आने वाले किसी भी छात्र को रोहित जैसी दुर्दशा का दोबारा सामना न करना पड़े.”
Akhilesh Yadav Dr. BR Ambedkar Poster Row : अखिलेश अपनी पार्टी के दलित नेताओं का…
Kanshi Ram Thoughts on Elections and BJP : कांशी राम का मानना था कि चुनावों…
लोकतंत्र केवल सरकार का एक रूप नहीं है. यह मुख्य रूप से संबद्ध जीवन, संयुक्त…
Ravidas Jayanti 2024 BSP Mayawati message : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने शनिवार…
Dr. BR Ambedkar Inspiring Quotes on Education : शिक्षा पर बाबा साहब डॉ. बीआर आंबेडकर…
Hate Speech against Dr. BR Ambedkar: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, वीएचपी…
This website uses cookies.