राम मंदिर के शिलान्‍यास पर दलित परिवार को मिला तोहफ़ा, परिवार बेहद खुश…

Dalit family gets gift on the foundation stone of Ram temple,

अयोध्‍या मे राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम बुधवार को संपन्‍न हो गया है। कार्यक्रम के अगले ही दिन से भूमि और शिलान्‍यास के प्रसाद का वितरण शुरु कर दिया गया है, गुरुवार को ही राम मंदिर शिलान्‍यास का पहला प्रसाद दलित परिवार को दिया गया है।

अयोध्‍या शहर के रहने वाला दलित महावीर सुसाहटी कटरा महोल्‍ले में अपने परिवार के साथ रहता हैं गुरुवार को पहला प्रसाद पाकर वह काफी़ खुश हैं। बतादें ये वही दलित परिवार है जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था, तथा मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यानाथ ने महावीर के घर भोजन भी किया था।

दलित महावीर का परिवार पहला प्रसाद पाकर बेहद खुश है, महावीर मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता हे। पिछले साल उनके घर पर सीएम योगी ने भोजन किया था। महावीर के परिवार ने पीएम मादी और सीएम योगी का शुक्रिया अदा किया और साथ ही राम मंदिर ट्रस्‍ट के लोगो को भी धन्‍यावाद देते हुए अपनी दोहरी खुशी जताई, कहा एक तरफ़ राम मंदिर निर्माण तो दूसरी तरफ़ राम राज्‍या का आगमन।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…