Hathras Case Live Update : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस में दलित युवती के साथ हुई गैंगरेप (Hathras Dalit Girl Gangrape) की घटना के बाद उसके गांव में अब भी पुलिसवालों का सख्त पहरा है.
मीडियावालों की हर समय मौजूदगी को रोकने के लिए पूरे गांव का पुलिस का सख्त पहरा बिठाया गया है. यूपी पुलिस की तरफ से गांव में 15 पुलिसवाले, 3 एसएचओ और एक डीएसपी रैंक के अफसर को तैनात रखा गया है.
हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल का कहना है कि गांव में किसी भी तरह के तनाव को रोकने के लिए यह तैनातियां की गई हैं.
वहीं, हालात यह हैं कि पीएसी के जवान चौबीस घंटे हाथरस में पीड़ित के घर के बाहर डेरा डाले हुए हैं. दो महिला एसआई और 6 महिला कांस्टेबल भी वहां तैनात हैं. पीड़ित के भाई की सुरक्षा के लिए दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.