अयोध्‍या: पुलिस ने 7 घंटे में सुलझाया दलित युवक की हत्‍या का केस..

Dalit-murder-UP-POlice

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में बाल कटवाने गए दलित (Dalit) युवक की हुई हत्‍या का केस यूपी पुलिस (UP Police) ने सिर्फ 7 घंटे तक सुलझा लिया. पुलिस ने इस इस घटना के नामजत 6 आरोपियों को मर्डर के सिर्फ 7 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया.

हैदरगंज थाना (Hyderganj Police) क्षेत्र के कोरो राघवपुर गांव में इस वारदात को अंजाम दिया गया था. एसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, इस केस की जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी. गठित पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बीते एक मई की सुबह कोरो राघवपुर के बिजई का मैरवा निवासी बब्बू राम की हत्या में शामिल अभियुक्तों जगन्नाथ, आलोक, कपिल देव, सोनू उर्फ अजय, मुंशी, शिवम निवासी गण पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को पलटू वीर पुल से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने इनके कब्‍जे से हत्या में प्रयुक्त बांका, कुल्हाड़ी व हंसिया भी बरामद कर लिया है.

दरअसल, पुलिस ने मृतक के भाई सियाराम की तहरीर पर थाने में 133/20 धारा 147, 148, 302 आईपीसी तथा एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. एसएसपी आशीष तिवारी ने इसकी पुष्टि की.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…