छत्तीसगढ़ः दलित बस्ती में अभी से पानी की किल्लत, जाना पड़ रहा है मीलों दूर; गर्मी में क्या होगा

भोपाल. मध्यप्रदेश के अलीपुरा की दलित बस्तियों में मार्च के महीने में ही पीने के पानी के लिए संकट गहरा गया है. वार्ड नंबर 13,14,15 में नलजल योजना का कार्य नहीं होने से यहां रहने वाले दलितों (Water crises in Dalit colony) को मीलों दूर से पानी लाना पड़ रहा है.

दैनिक भास्कर पर प्रकाशित खबर के अनुसार, अलीपुरा के कस्बा के वार्ड नंबर 13, 14, 15 में पानी का इंतजाम न होने के कारण वहां रहने वाले दलित लोगों को आलीपुरा बदान, तालाब हैंडपंप, आलीपुरा तालाब, नृसिंह भगवान मंदिर हैण्डपंप या आलीपुरा पंचायत भवन के पास लगे हुए हैंडपंप से पानी लाने के लिए मजबूर हैं.

दूर से पानी भरकर लाती हैं पानी
बस्ती की ज्यादातर महिलाएं सिर पर भारी मटकों में पानी भरकर लाती हैं और तब पूरे परिवार को पिलाती हैं. वहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि ये समस्या सिर्फ इस साल की नहीं है बल्कि कई सालों से ऐसा ही चल रहा है. दलित युवा एवं महिलाओं ने अपनी समस्या ग्राम पंचायत और पीएचई विभाग को कई बार बताई है. हालांकि इसका कोई हल नहीं निकला है. क्षेत्र में हैंडपंप लगवाने का प्रस्वात लोगों द्वारा पीएचई विभाग को भी दिया. हालांकि अब तक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की ही है.

ये भी पढ़ेंः- गांव में तैनात किए गए 120 जवान, तब घोड़ी पर दलित युवक ने निकाली बारात

आठ माह पहले किया हैंडपंप का प्रस्ताव
वहीं, इस पूरे मामले पर गांव की सरपंच स्नेहलता सोनी का कहना है कि उन्होंने 8 महीने पहले बैठक में ही दलित बस्ती में हैंडपंप लगाने का प्रस्ताव पास किया था. प्रस्ताव को पीएचई को सौंप दिया था. उन्होंने कहा कि हमारे हाथ में जो था वो हमने कर दिया.

ये भी पढ़ेंः-दलित की बेटी बनी अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में जज, महिला दिवस पर जानिए ये कहानी

Advertisements

हमें क्यों रखा गया वंचित
बस्ती में रहने वाली महिलाओं का कहना है कि जब सरकार द्वारा गांव में नलजल योजना आई है तो हमारे क्षेत्र को क्यों इससे वंचित रखा गया. मीलों दूर से पानी लाने वाली महिलाओं का कहना है कि जब चुनाव होते हैं तो नेता बड़े-बड़े वादे करके लोगों को प्रभावित करते हैं और वोट बंटोर कर चले जाते हैं. हालांकि जब वादे पूरा करने का वक्त आता है तो राजनेता पीछे हट जाते हैं.

dalitawaaz

Dalit Awaaz is the Voice against Atrocities on Dalit & Underprivileged | Committed to bring justice to them | Email: dalitawaaz86@gmail.com | Contact: 8376890188

Recent Posts

Mayawati की BSP महारैली – क्या इशारों में चंद्रशेखर आजाद पर वाकई निशाना साधा गया?

मायावती का यह बयान दलित राजनीति (Dalit Politics) में 'नेतृत्व संघर्ष' के संकेत के रूप…

6 days ago

Dr. BR Ambedkar on Ideal Society : एक आदर्श समाज कैसा होना चाहिए? डॉ. बीआर आंबेडकर के नजरिये से समझिये

लोकतंत्र केवल सरकार का एक रूप नहीं है. यह मुख्य रूप से संबद्ध जीवन, संयुक्त…

2 years ago

This website uses cookies.