चंद्रशेखर आजाद ने भीम आर्मी के 6वें स्‍थापना दिवस और ईद-उल-अज़हा की सभी को दी बधाई

Chandrashekhar Azad wishes the 6th Raising Day of Bhim Army and Eid al Adha 2021

नई दिल्‍ली/लखनऊ : भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ एवं आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने सभी देशवासियों को ईद-उल-अज़हा (Eid al Adha 2021) की मुबारकबाद दी है. साथ ही उन्‍होंने भीम आर्मी के 6वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं भी सभी साथियों को दी है.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad ) ने ट्विटर पर लिखा, भारत सहित पूरी दुनिया में फैले हुए भीम आर्मी (Bhim Army) के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं समर्थकों को भीम आर्मी के 6वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं. जय भीम, नीला सलाम.

 

 

इसके साथ ही उन्‍होंने लिखा, सभी देशवासियों को ईद-उल-अज़हा की मुबारकबाद. ईद हमें मुश्किल घड़ी में भी अपने फर्ज़ के प्रति अडिग होने के लिए प्रेरित करती है. हम मुल्क़ में अमन-चैन की कामना करते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…