नई दिल्ली/लखनऊ : बसपा (BSP) सुप्रीमो बहन मायावती (Mayawati) ने सभी को ईद अल अजहा (Eid al-Adha) की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने जनहित में कोरोना (Covid 19) के नियमों का सही से पालन करते हुए बिना भीड़भाड़ के ईद मनाने की हिदायत भी लोगों को दी है.
बसपा प्रमुख बहन मायावती (Mayawati) ने ट्विटर पर लिखा, ईद अल अजहा (Eid al-Adha) की सभी को दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं. सभी अपने स्वयं के परिवार एवं पड़ोसी की सुरक्षा व भलाई आदि के लिए भी जरूरी है कि कोरोना के नियमों का सही से पालन करते हुए बिना भीड़भाड़ के ईद मनाएं. तो यह बेहतर होगा.
1. ईद अल अजहा की सभी को दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं। सभी अपने स्वयं के परिवार एवं पड़ोसी की सुरक्षा व भलाई आदि के लिए भी जरूरी है कि कोरोना के नियमों का सही से पालन करते हुए बिना भीड़भाड़ के ईद मनाएं। तो यह बेहतर होगा।
— Mayawati (@Mayawati) July 21, 2021
उन्होंने आगे कहा कि वैसे कोरोना से बचाव व इसकी रोकथाम आदि के मामले में देर से ही सही माननीय न्यायालयों द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय. अब सभी सरकारें भी कोरोना के मामले में अति-गम्भीर होकर जनता की भलाई का पूरा ध्यान रखें, व जनता भी कोरोना टीका जरूर लगवायें.