Wrestlers Protest against Brij Bhushan singh News : भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर धरना प्रदर्शन कर रहे अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक (International wrestlers Bajrang Punia, Vinesh Phogat and Sakshi Malik) एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को रविवार को भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) का साथ मिला.
वह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यहां जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से रविवार को मिले और सरकार व पीएम पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जुबानी हमला बोला और कहा कि ओलंपिक में मेडल लाने वाली बेटियां आज यहीं उनसे कुछ गज की दूरी पर बैठी हैं और उन्हें आवाज नहीं जा रही है.
राकेश पासवान हत्याकांड: परिवार से मिले चंद्रशेखर आजाद, बिहार सरकार के सामने रखीं ये 7 मांगें…
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) ने कहा, “यहां मुझे हरियाणा के ज्यादा लोग दिख रहे हैं. हमारे नेता गण भी यहां हैं. एक दिन ऐसा था जब हरियाणा में बेटियों के लिए उतने अवसर नहीं थे. आज का हरिणाया है जहां बेटियों के नाम से हरिणाया की पहचान होती है. मैंने तो देखा ओलंपिक में बेटियां मेडल लेकर आईं. सारे बेटे कमजोर पड़ गए थे. तब हम खुश हुए और हमने तालियां बजाईं. हम सेल्फी के लिए घूम रहे थे.”
Wrestlers Protest : बृजभूषण के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद महिला रेसलरों के साथ, बोले- बेटियों की आवाज बनिए
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “इस देश में इतने मजबूत प्रधानमंत्री हैं कि जो टीम हारती थी उनको उन्होंने फोन किया. उन्होंने कहा कि भाई आप घबराना मत. लेकिन आज पता नहीं पिछले कुछ समय में परिस्थिति बदल गई है. लेकिन आज वो बेटियां यहीं उनसे कुछ गज की दूरी पर बैठी हैं. आज आवाज नहीं जा रही है. पिछले कुछ समय में बहुत कुछ बदला है. इस बात को गहराई से सोच लो आप. ये आज की लड़ाई नहीं है.”
आगरा: प्रचार करने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद को रोका गया, हिरासत में लेकर छोड़ा गया, बोले- वो दिन भी आएगा जब…
उन्होंने कहा, “जब भी कोई लड़ने के लिए आए चाहे वो किसान हों, वो जवान हों या कोई भी हो. लेकिन सरकार ने सबके सामने एजेंडा सेट कर दिया. आप बजरंग के साथ अच्छी बात ये है कि आप इन्हें फोन करो या ये आपको फोन करें कहेगा कि सुनते ही कहेगा राम-राम. अब आप इसको कैसे एजेंडे में सेट करोगे. अब आप इसको मुसलमान कहोगे. आप इसको खालिस्तानी कहोगे. आप इसको क्या कहोगे. यहां सरकार आकर फंस जा रही है. वरना ये यहां बैठने भी नहीं देते.”
चंद्रशेखर आजाद बोले- जितना भरोसा आप मुझ पर करते हैं, उतना ही मैं आप पर करता हूं, पढ़ें आसपा प्रथम अधिवेशन का पूरा भाषण
चंद्रशेखर आजाद से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…