दलित न्‍यूज़

… जब भगत सिंह ने कहा, मैं अपना संपूर्ण जीवन आंबेडकर के मिशन में लगाऊंगा

Bhagat Singh on Dr. BR Ambedkar : 23 मार्च शहीद दिवस (Martyrs Day) के मौके पर ट्विटर पर #नास्तिक_शहीद_भगतसिंह ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड में सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की बातें लिख रहे हैं. आखिरकार नास्तिक शहीद भगत सिंह क्यों कहा जा रहा है. दरअसल, इसकी कहानी बाबा साहेब आबंडेकर (Baba Saheb Ambedkar) से जुड़ी हुई है. जेल में अपनी डायरी में भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) ने लिखा था कि मैं तो नकली दुश्मनो से लड़ रहा था, असली दुश्मन तो मेरे देश में हैं. आइए जानते हैं ये पूरी कहानी….

एक बार भगत सिंह रेलगाड़ी से सफर कर रहे थे और एक स्टेशन पर गाड़ी रुकी भगतसिंह पानी पीने के लिए उतरे और पानी पिया तभी उनकी नजर कुछ दूर पर खड़े एक शख्स पर पड़ी जो धूप में नंगे बदन खड़ा था और बहुत भारी वजन उसके कंदे पर रखा था तरसती हुई आंखों से पानी की ओर देख रहा था.

Bhagat Singh on Dr. BR Ambedkar

मन मे सोच रहा था, मुझको थोड़ा पानी पीने को मिल जाये भगत सिंह उसके पास गए और पूछने लगे आप कौन हो और इतना भारी वजन को धूप में क्यों उठाये हो तो उसने डरते हुए कहा, साब आप मुझसे दूर रहे नहीं तो आप अछूत हो जायंगे क्योंकि मैं एक बदनसीब अछूत हूं. भगत सिंह ने कहा आपको प्यास लगी होगी पहले इस वजन को उतारो और मैं आपके लिए पानी लाता हूं. आप पानी पी लो वो शख्स भगतसिंह के इस व्यवहार से वह बहुत खुश हुआ.

भगत सिंह ने उसको पानी पिलाया और फिर पूछा आप अपने आपको अछूत क्यों कहते हो तो उसने जबाब दिया अछूत मैं नहीं कहता अछूत तो मुझको एक वर्ग विशेष के लोग बोलते हैं और मुझसे कहते हैं कि आप लोग अछूत हो, तुमको छूने से धर्म भृष्ट हो जाएगा और मेरे साथ जानवरों जैसा सलूक करते हैं. आप ने तो मुझको पानी पिला दिया नहीं तो मुझको पानी भी पीने का अधिकार नही हैं और न ही छाया में भी खड़े होने का, और न ही सार्वजनिक कुंए से पानी पीने का अधिकार है.

ये भी पढ़ेंः- स्तन ढकने का हक पाने के लिए दलितों का आंदोलन और विद्रोही बन गए अय्यंकालि

तब भगत सिंह को आभास हुआ कि मुझको तो बचपन से यही बताया गया हैं की देश अंग्रेजों से गुलाम हैं, पर ये तस्वीर तो कुछ और ही बयां करती हैं देश तो एक वर्ग विशेष से गुलाम हैं जो धर्म के नाम भारत को मूर्ख बनाये हुए है. भगत सिंह सोचने लगे देश अंग्रेजों से आजाद होकर भी गुलाम रहेगा, क्योंकि इन अछूतों को कौन आजाद कराएगा?

Advertisements

तब भगत सिंह ने बाबा साहब के बारे में जाना (उस समय बाबा साहब विदेश में थे). फिर भगत सिंह ने इस बात को लेकर अध्ययन किया और फिर सोचने लगे इनकी ऐसी हालत कैसे हुई.

असली दुश्मन तो मेरे देश में है…
भगत सिंह ने मैं नास्तिक क्यों पुस्तक में लिखा हैं मैं तो नकली दुश्मनो से लड़ रहा था, असली दुश्मन तो मेरे देश में हैं. जिनसे बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर और शाहूजी लड़ रहे हैं. अगर मैं जेल से छूटा तो आजीवन बाबा साहब के साथ रहते हुए, इन अछूत अस्पृश्य भारतीयों की आजादी के लिए लड़ूंगा.

dalitawaaz

Dalit Awaaz is the Voice against Atrocities on Dalit & Underprivileged | Committed to bring justice to them | Email: dalitawaaz86@gmail.com | Contact: 8376890188

Share
Published by
dalitawaaz
Tags: Ambedkar

Recent Posts

रोहित वेमुला अधिनियम पारित करेंगे, अगर हम सरकार में आएंगे, जानें किस पार्टी ने किया ये वादा

Rohith Vemula Closure Report: कांग्रेस ने कहा कि जैसा कि तेलंगाना पुलिस ने स्पष्ट किया…

1 year ago

Dr. BR Ambedkar on Ideal Society : एक आदर्श समाज कैसा होना चाहिए? डॉ. बीआर आंबेडकर के नजरिये से समझिये

लोकतंत्र केवल सरकार का एक रूप नहीं है. यह मुख्य रूप से संबद्ध जीवन, संयुक्त…

2 years ago

Dr. BR Ambedkar Inspiring Quotes on Education : शिक्षा पर डॉ. बीआर आंबेडकर की कही गई प्रेरक बातें

Dr. BR Ambedkar Inspiring Quotes on Education : शिक्षा पर बाबा साहब डॉ. बीआर आंबेडकर…

2 years ago

This website uses cookies.