आगरा : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) को लेकर पूरे प्रदेश में सरगर्मियां तेज हैं और सभी दल एवं उनके नेता जोरशोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवार के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) आगरा पहुंचे तो उन्हें यहां हिरासत में ले लिया गया. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. इसको लेकर उनकी तरफ से प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला गया है और उन्होंने कहा कि आज आपने मुझे आगरा (Agra) में प्रचार से रोका है वो दिन भी आएगा जब जनता आपको प्रचार करने लायक भी नहीं छोड़ेगी.
चंद्रशेखर आजाद बोले- जितना भरोसा आप मुझ पर करते हैं, उतना ही मैं आप पर करता हूं, पढ़ें आसपा प्रथम अधिवेशन का पूरा भाषण
दरअसल, आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने गुरुवार को उन्हें उस समय हिरासत में ले लिया जब वे उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) में आजाद समाज पार्टी द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवार के समर्थन में एक कार्यक्रम / रोड शो में भाग लेने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया और बाद में शाम को रिहा कर दिया गया. उन्हें अपने उम्मीदवार के समर्थन में सभा करने की अनुमति नहीं थी. उन्हें हिरासत में लिए जाने की वजह संभवत: योगी आदित्यनाथ के आगरा दौरे पर होना हो सकती है.
सत्ता के नशे में चूर मुख्यमंत्री जी आपसे पहले भी कइयों ने किराए के मकान (सत्ता) का, खुद को मकान मालिक समझने की भूल की थी। हम जानते है सत्ता अहंकार पैदा करती है। अहंकार मनुष्य का विवेक नष्ट कर देता है। इतिहास गवाह है जनता ने बड़े–बड़े तानाशाहों का घमंड चकनाचूर कर दिया। आज आपने…
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) April 27, 2023
इसके बाद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि सत्ता के नशे में चूर मुख्यमंत्री जी आपसे पहले भी कइयों ने किराए के मकान (सत्ता) का, खुद को मकान मालिक समझने की भूल की थी. हम जानते है सत्ता अहंकार पैदा करती है. अहंकार मनुष्य का विवेक नष्ट कर देता है. इतिहास गवाह है जनता ने बड़े–बड़े तानाशाहों का घमंड चकनाचूर कर दिया. आज आपने मुझे आगरा में प्रचार से रोका है वो दिन भी आएगा जब जनता आपको प्रचार करने लायक भी नहीं छोड़ेगी.