जीने का तो दूर यहां तो दलितों के पास मरने के लिए भी जमीन नहीं…

dalit

नई दिल्ली. संविधान के निर्माण (Indian Constitution) के साथ ही भारत में जाति के आधार पर भेदभाव को रोकने के लिए 1955 में कानून (Caste based law) बन दिया गया. कानून तो बन गया लेकिन दलित समेत नीचे वर्ग के लोगों को उच्च वर्ग की दुर्भावना के कारण शिक्षा, रोजगार में लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा.

आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी सरकारी आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि देशभर में निचले तबके के आधी आबादी भी अब भी भूमिहीन है. देश में बढ़ती आबादी, हाइवे, एयरपोर्ट और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जमीन पर दबाव बढ़ रहा है, जिसका नुकसान दलितों और अनुसूचित जातियों (Scheduled castes) को हो रहा है.

दफनाने के लिए दो गज जमीन तक नहीं है
हालात ये है कि दलितों के पास जीने के लिए जमीन तो है नहीं और सांसे थम जाने के बाद उन्हें दफनाने या फिर जलाने के लिए दो गज जमीन प्राप्त नहीं हो रही है. इसका ताजा उदाहरण है 23 मार्च को कर्नाटक के तुमकुरु में तीन महीने की दलित बच्ची की लाश को जमीन से उखड़वा दिया गया. जातिवादियों का कहना है कि यहां घाट दलितों के लिए नहीं है, इसीलिए दलित बच्ची के शव को वहां पर दफनाया जाए जहां पर उनकी जाति का हक हो.

देखें VIDEO…

शव को पुल के सहारे उतारा गया
यही नहीं पिछले साल दक्षिणी तमिलनाडु के इलाके में ऊंची जाति के समुदाय ने दलितों को अपनी जमीन से शवयात्रा निकालने से रोक दिया था. इसके बाद लोगों ने रस्सी के सहारे शव को पुल से नीचे उतारा ताकि वो उसका अंतिम संस्कार कर सके. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

ऐसा एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार देखने को मिला है. ऐसे मामलों में जगह का मामला सुलझने के बाद ही अंतिम संस्कार होता है.

बिना जमीन न तो सम्मान, न तो ताकत

दलित के उत्थान के लिए काम करने वाले जानकारों का कहना है कि अनुसूचित जाति के जिन लोगों के पास अपनी भूमि है वो तो शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार की विधि को पूरा कर लेते हैं, लेकिन जिनके पास अपनी जमीन नहीं हैं उन दलितों को अपने परिजनों का अंतिम संस्कार नदी किनारे या सार्वजनिक जमीन पर करना पड़ता है. जमीन के बगैर न तो दलित आबादी के पास किसी तरह की ताकत है, ना सम्मान यहां तक कि मरने के बाद भी.

ये भी पढ़ेंः- स्तन ढकने का हक पाने के लिए दलितों का आंदोलन और विद्रोही बन गए अय्यंकालि

महाराष्ट्र सरकार ने मुहैया कराई जमीन

दलित अधिकार गुटों के ताजा अभियान के बाद महाराष्ट्र में प्रशासन ने दलित आबादी को अंतिम संस्कार के लिए जमीन के छोटे छोटे टुकड़े मुहैया कराए हैं.

 

एक नजर में….

… जब भगत सिंह ने कहा, मैं अपना संपूर्ण जीवन आंबेडकर के मिशन में लगाऊंगा

जिंदगी के आखिरी चंद मिनटों में जब भगत सिंह ने कहा था-दो संदेश साम्राज्यवाद मुर्दाबाद और…

आंबेडकर पर भरोसा नहीं करते थे नेहरू? ये घटनाएं हैं साक्ष्य

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…