दलित न्‍यूज़

रेलवे प्‍लेटफॉर्म पर लोगों के कपड़े धोने वाली दलित मुन्‍नी रजक को लालू यादव ने दिया MLC टिकट

नई दिल्‍ली/पटना: (Bihar MLC Chunav 2022) बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 (Bihar Legislative Council Election 2022) के लिए लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के नेतृत्‍व वाली राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) द्वारा 3 नामों की घोषणा की गई है, उसमें मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी रजक (RJD MLC Candidate Munni Rajak) की चर्चा पूरे देश में हो रही है. दलित मुन्‍नी रजक (Dalit Munni Rajak), जिनका जीवनयापन का जरिया कपड़े धोना, इस्त्री करना है, जिनके पास मोबाइल तक नहीं है, आरजेडी की ओर से उन्‍हें यह सम्‍मान दिए जाने की हर ओर सराहना हो रही है. इस सम्मान को पाकर मुन्नी देवी काफी खुश हैं. यहां तक की नामों की घोषणा के बाद लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने उन्हें खुद अपनी गाड़ी से उन्हें घर तक छोड़ने गए.

Scheduled Caste: अनुसूचित जाति के भूमि आवंटियों के वारिसों को 50 साल बाद मिलेगा जमीन का कब्जा

दरअसल, नालंदा के बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur of Nalanda) की रहने वाली मुन्‍नी देवी दलित (Dalit Munni Devi) हैं और रजक समुदाय (Rajak Community) से आती हैं. मुन्नी रजक पेशे से कपड़े धोने का काम करती हैं. वह राजद महिला प्रकोष्ठ (RJD Women’s Cell) की महासचिव हैं. आरजेडी ने आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़ी जाति की महिला को टिकट देकर बिहार में एक बार फिर से बड़ा संदेश दिया है. इस सम्मान को पाकर मुन्नी देवी काफी खुश नजर आईं और उन्होंने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती (Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi, Tejashwi Yadav, Tej Pratap Yadav and Misa Bharti) का अभार प्रकट किया. इस सम्‍मान के लिए बोलते-बोलते मुन्नी रजक भावुक भी हो गईं.

Dr. BR Ambedkar.. महिलाओं के हितों व अधिकारों के संवेदनशील योद्धा एवं पुरोधा

आरजेडी ने बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 (Bihar MLC Chunav 2022) के लिए जिन 3 नामों की घोषणा की, उनमें एक अल्पसंख्यक युवा कारी शोएब हैं, दूसरी दलित महिला मुन्नी देवी और एक ब्राह्मण अशोक पांडेय हैं. इस फैसले के बाद तेज प्रताप यादव मुन्नी देवी ने मुन्नी देवी को राजनीति के गुर सीखने को कहा.

देखें क्‍या कहा मुन्‍नी रजक ने…

Advertisements

नारी राष्ट्र निर्मात्री है, हर नागरिक उसकी गोद में पलता है… महिला उत्‍थान पर Dr. Ambedkar के प्रयास

बता दें कि मुन्‍नी देवी आरजेडी की बेहद सक्रिय महिला कार्यकर्ता मानी जाती हैं. पिछले दिनों जब लालू यादव के घर सीबीआई की छापेमारी हुई तो इस दौरान पूरे दिन मुन्नी रजक सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी करती रही थीं. उनका यह वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

Dr. Ambedkar ने लिखा लेख, लड़कियों को भी अनिवार्य शिक्षा मिले

बिहार विधान परिषद का टिकट मिलने के बाद मुन्नी देवी ने मीडिया से बात की. उन्‍होंने कहा कि लालू यादव जी के यहां से मुझे फोन कर बुलाया गया. मुझे लगा वट सावित्री पूजा होने के चलते उन्‍हें कोई उपहार जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि मैं आज भी परिवार का गुजारा कपड़े धोकर करती हूं. न मेरे पास अपना घर है न जमीन है. भाड़े के घर में रहती हूं. ऐसी गरीब महिला को टिकट देकर आरजेडी ने साबित कर दिया कि हर किसी का ख्याल लालू प्रसाद यादव रखते हैं. मुन्नी देवी ने कहा कि आज लोग लालू प्रसाद यादव को फंसाने का काम कर रहे हैं, जबकि वो गरीबों का ख्याल रखते हैं.

(Bihar MLC Chunav 2022)

dalitawaaz

Dalit Awaaz is the Voice against Atrocities on Dalit & Underprivileged | Committed to bring justice to them | Email: dalitawaaz86@gmail.com | Contact: 8376890188

Share
Published by
dalitawaaz

Recent Posts

रोहित वेमुला अधिनियम पारित करेंगे, अगर हम सरकार में आएंगे, जानें किस पार्टी ने किया ये वादा

Rohith Vemula Closure Report: कांग्रेस ने कहा कि जैसा कि तेलंगाना पुलिस ने स्पष्ट किया…

1 year ago

Dr. BR Ambedkar on Ideal Society : एक आदर्श समाज कैसा होना चाहिए? डॉ. बीआर आंबेडकर के नजरिये से समझिये

लोकतंत्र केवल सरकार का एक रूप नहीं है. यह मुख्य रूप से संबद्ध जीवन, संयुक्त…

1 year ago

Dr. BR Ambedkar Inspiring Quotes on Education : शिक्षा पर डॉ. बीआर आंबेडकर की कही गई प्रेरक बातें

Dr. BR Ambedkar Inspiring Quotes on Education : शिक्षा पर बाबा साहब डॉ. बीआर आंबेडकर…

2 years ago

This website uses cookies.