शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का निधन, कोरोना से थीं संक्रमित

नई दिल्ली. देशभर में शूटर दादी के नाम से मशहूर हुईं निशानेबाज तंद्रो तोमर का कोरोना संक्रमण (Chandro Tomar popularly known as Shooter Dadi) के कारण निधन हो गया है. चंद्रो तोमर पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शूटर दादी चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) 89 साल की थीं और उत्‍तर प्रदेश के बागपत में परिवार सहित रहती थी. उन्‍होंने ट्विटर के माध्‍यम से फैन्‍स को कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की बात बताई थी. उनके ट्विटर हैंडल से लिखा गया था, दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉज़िटिव हैं और साँस की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं. ईश्वर सबकी रक्षा करे – परिवार.

फिल्म सांड की आंख है चंद्रो तोमर के जीवन की कहानी
बॉलीवुड फिल्‍म सांड की आंख दादी चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) और प्रकाशी तोमर की रियल लाइफ स्‍टोरी पर ही आधारित है. अभिनेता आमिर खान ने दोनों शूटर दादी की कहानी से प्रभावित होकर उन्‍हें अपने शो सत्‍यमेव जयते में भी बुलाया था. उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती और उन्हें विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है.

उन्होंने अपनी बहन प्रकाशी तोमर के साथ कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. प्रकाशी भी दुनिया की उम्रदराज महिला निशानेबाजों में शामिल हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…