SC/ST Govt Jobs IBPS Clerk Recruitment 2021 : सरकारी नौकरी की तलाश और तैयारी कर रहे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवाओं के लिए अच्छा मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (Institute of Banking Personnel ) ने क्लर्क के 5000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए सैंकड़ों पद आरक्षित रखे गए हैं. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के लिए बैंकिंग की सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.
इन पदों के लिए 1 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं. जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक, IBPS भर्ती की प्री-परीक्षा का आयोजन अगस्त और मेन्स परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीखें…
क्लर्क के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2021 तक चलेगी.
एप्लीकेशन फीस भी 1 अगस्त तक जमा करनी होगी.
पढ़ें : SC/ST Govt Jobs : अनुसूचित क्षेत्र के 763 पदों पर पटवारी की भर्तियां निकाली गईं, जल्द होंगे एग्जाम
आईबीपीएस प्री और मेन्स एग्जाम की तारीख
इस भर्ती की ऑनलाइन प्री परीक्षा 28-29 अगस्त 2021 और 4 सितंबर 2021 को होगी.
मेंस परीक्षा 31 अक्टूबर 2021 को प्रस्तावित की गई है.
जरूरी योग्यता और आयु सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री
उम्र सीमा
20 से 28 साल के युवा इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2021 के मुताबिक की जाएगी. 1 जुलाई 2021 तक उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. नियमानुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल की छूट दी गई है.
एप्लीकेशन फीस
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगों के लिए एप्लीकेशन फीस 175 रुपये निर्धारित की गई है.
आप आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट या कैश कार्ड के जरिए जमा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : SC/ST युवा ध्यान दें, कॉन्स्टेबल के 6,443 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे-यहां करें अप्लाई
आवेदन का तरीका
आवेदन करने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in पर जाएं. वेबसाइट के होम पेज पर क्लर्क भर्ती का लिंक मिल जाएगा. इस पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें…