SC/ST युवा ध्‍यान दें, कॉन्‍स्‍टेबल के 6,443 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे-यहां करें अप्‍लाई

SC ST Govt Job SSC Constable GD recruitment examination 2021

SSC Constable GD recruitment examination 2021 Apply Online (एसएससी कॉन्‍स्‍टेबल जीडी 2021 ऑनलाइन आवेदन करें) : सरकारी नौकरी की तलाश कर कर रहे अनुसूच‍ित जाति (Scheduled Caste Candidates) एवं अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe Candidates) के युवाओं के लिए अच्‍छा अवसर आया है. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) में कॉन्‍स्‍टेबल (सामान्य ड्यूटी) के 25,271 रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक खुली परीक्षा आयोजित कर रहा है. (SC ST Govt Jobs…)

कुल 25,271 रिक्त पदों में से एससी एवं एसटी के लिए 6,443 पद आरक्षित किए गए हैं. इनमें पुरुष Scheduled Caste अभ्‍यर्थियों के लिए 3359, जबकि Scheduled Tribe अभ्‍यर्थियों के लिए 2356 पद आरक्षित किए गए हैं. अगर महिला Scheduled Caste अभ्‍यर्थियों की बात करें तो उनके लिए 410, जबकि Scheduled Tribe अभ्‍यर्थियों के लिए 318 पद आरक्षित रखे गए हैं. इसके साथ ही नियमानुसार एससी एवं एसटी कैंडिडेट्स के लिए 5 साल तक उम्र सीमा में छूट दी गई है.

एसएससी कॉन्‍स्‍टेबल जीडी भर्ती 2021 (SSC Constable GD recruitment 2021) वन टाइम रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 17 जुलाई 2021 से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है.

SSC GD Constable Recruitment 2021 Force wise Scheduled Caste Vacancies :

BSF – 1026 (Male), 176 (Female)
CISF – 1133 (Male), 128 (Female)
SSB – 604 (Male)
ITBP – 177 (Male), 28 (Female)
AR – 391 (Male), 71 (Female)
SSF – 28 (Male), 7 (Female)

SSC GD Constable Recruitment 2021 Force wise Scheduled Tribe Vacancies :

BSF – 603 (Male), 110 (Female)
CISF – 786 (Male), 86 (Female)
SSB – 314 (Male)
ITBP – 131 (Male), 20 (Female)
AR – 508 (Male), 99 (Female)
SSF – 14 (Male), 3 (Female)

पे स्‍केल (Pay Scale) : ₹ 21700 – 69100/- Pay Level-3.

शैक्षणिक योग्‍यता:

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10वीं पास।
जिन उम्मीदवारों ने 01.08.2021 को आवश्यक शैक्षणिक योग्यता हासिल नहीं की है, वे पात्र नहीं होंगे और उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी.

आवेदन फीस:
सभी महिला और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं

चयन प्रक्रिया:

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) (अंग्रेजी और हिंदी)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
मेडिकल एग्‍जामिनेशन

परीक्षा की योजना: कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होगा, जिसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे.

आवेदन कैसे करें: योग्य इच्छुक भारतीय नागरिक एसएससी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 17/07/2021 से 31/08/2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण दो भागों के माध्यम से किया जाएगा: – (1) वन टाइम रजिस्‍ट्रेशन (2) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना

Detailed Notification (पूरा नोटिफ‍िकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें) >>

Apply Online (ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें) >>

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…