UP Panchayat Elections: पंचायत सीट आरक्षित, लेकिन इस गांव में मतदाता के पास नहीं है जनजाति प्रमाण पत्र

UP panchayat poll

लखनऊ/हलधरपुर. 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों (5 State Assembly Elections) के बीच उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों (UP Panchayat Elections) का बिगुल बज चुका है. पिछले समीकरण में बदलाव करते हुए इस बार पंचायत चुनावों में कई सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

रतनपुरा ब्लॉक के कंसो ग्राम पंचायत को अनुसूचित जन जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है. हालांकि परेशानी की बात तो ये है कि गांव में रहने वाले एक भी मतदाता के पास अनुसूचित जन जाति का प्रमाणपत्र नहीं है.

गांव में लगभग 2 हजार मतदाता
आंकड़ों के अनुसार इस गांव में लगभग 2 हजार मतदाता हैं, लेकिन एक के पास भी जाति प्रमाण पत्र नहीं है. गांव में रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि इस गांव में अनुसूचित जन जाति के लोग ही नहीं है.

 

ये भी पढ़ेंः- पुलिस की पिटाई से दलित युवक की मौत का आरोप, परिवार से मिलने जाएंगे चंद्रशेखर आजाद

गांव में रहते हैं गोंड और कमकर जाति के लोग
अमर उजाला पर प्रकाशित खबर के अनुसार, इस वर्तमान में गांव में गोंड और कमकर जाति के लोग हैं, लेकिन उनके पास ओबीसी का प्रमाण पत्र ही है. पंचायत की सीट अनुसूचित जन जाति की महिला के लिए आरक्षित किए जानें के मांग उठ रही है कि प्रशासन को गोंड़ और कर्मकर जातियों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र भी जारी करना चाहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…