Exclusive: युवराज सिंह के माफी मांगने से कुछ नहीं होगा, उनके खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रहेगी- एडवोकेट कलसन

Yuvraj SIngh Caste Comment

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) द्वारा जातिसूचक शब्‍दों (Casteist Remarks) का इस्‍तेमाल किए जाने पर उपजे विवाद के बाद शुक्रवार को माफी मांगे जाने के बाद के बाद भी विवाद खत्‍म होता नहीं दिख रहा है. इस मामले में शिकायतकर्ता दलित सामाजिक अधिकार कार्यकर्ता व अधिवक्ता रजत कलसन का कहना है कि युवराज सिंह के माफी मांगने से कुछ नहीं होगा. उन्‍होंने अपमानजनक तरीके से जातिसूचक शब्‍दों का इस्‍तेमाल कर अपराध किया. उनके खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रहेगी.

DalitAwaaz.com से विशेष बातचीत में सामाजिक अधिकार कार्यकर्ता व अधिवक्ता रजत कलसन ने कहा कि ‘युवराज सिंह ने ट्विटर माफी मांगकर पर माना है कि उन्‍होंने जातिसूचक शब्‍दों का इस्‍तेमाल कर अपराध किया है. उन्‍होंने कहा कि युवराज सिंह के खिलाफ जिन धाराओं में केस बन रहा है, वह नॉन कंपाउंडेबल हैं, यानि उनमें समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है. उनका कहना है कि युवराज सिंह ने गलती की है और उनके खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रहेगी’.

बाद में उन्‍होंने सोशल मीडिया पर भी यह बयान जारी किया.

 

दरअसल, हाल ही में युवराज सिंह ने भारतीय टीम के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ लाइव वेब चैट के दौरान गेंदबाज युजवेंद्र चहल का उल्‍लेख होने पर भंगी शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था, जिसके बाद इस वीडियो पर लोगों ने गहरी नाराजगी जताई थी और बाकायदा सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर बकायदा #युवराज_सिंह_माफी_मांगो टॉप ट्रेंड के साथ उनसे माफी की मांग की गई.

इस वीडियो पर नाराज़गी जताते हुए युवराज के खिलाफ दलित सामाजिक अधिकार कार्यकर्ता व अधिवक्ता रजत कलसन द्वारा युवराज के खिलाफ हरियाणा (Haryana) हांसी (Hansi) के पुलिस अधीक्षक के समक्ष दायर शिकायत की थी. हांसी एसपी को दी गई इस लिखित शिकायत में युवराज के खिलाफ केस दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

इसके विवाद और कानूनी मुश्किल में पड़ने के बाद  युवराज ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए लिखा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं रंग, जाति, पंथ या लिंग के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव में विश्वास नहीं करता हूं. मैंने लोगों की भलाई में अपनी जिंदगी जी है और आगे भी ऐसा ही जीना चाहता हूं. मैं प्रत्‍येक व्यक्ति का सम्मान करता हूं.’

ट्वीट कर युवराज सिंह ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो अनुचित था. एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि अनजाने में अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.’

उन्‍होंने कहा कि भारत और उसके सभी लोगों के लिए मेरा प्यार शाश्वत है.

 

उल्‍लेखनीय कि वकील कलसन द्वारा हांसी पुलि‍स को दी गई शिकायत के आधार पर हांसी पुलिस ने बीते बुधवार को उनके बयान दर्ज कर लिए. बुधवार को पुलिस ने द्वारा यह कानूनी प्रकिया अपनाई गई.

वकील रजत कलसन ने DalitAwaaz.com को बताया था कि, डीएसपी रोहताश सिंह ने बुधवार को उनके Crpc 161 के बयान दर्ज किए गए. उनके अनुसार, पुलिस ने उन्‍हें आश्‍वस्‍त किया है कि वह इस मामले में गंभीर हैं और इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी राय ली जा रही है. इस बारे में जल्‍द ही सूचना दे दी जाएगी.

Read- संगरूर में शुरू हुआ दलित महिलाओं का यह आंदोलन हर औरत के लिए सीख है…

इससे पहले बुधवार को ही संबंधित पुलिस की ओर से शिकायतकर्ता से उनसे मामले की डीवीडी मांगी गई, साथ ही उनका जाति प्रमाण पत्र भी मांगा गया और उन्‍हें जांच अधिकारी के पास भेजा गया. अनुसूचित जाति आयोग को भेजी गई शिकायत के बाद कमिशन ने भी हांसी पुलिस को 15 द‍िन में एक्‍शन टेकन रिपोर्ट देने को कहा.

दरअसल, सोशल मीडिया पर यह मामला सामने आने के बाद मंगलवार को एडवोकेट रजन कलसन ने एसपी और SC आयोग को भेजी शिकायत में लिखा था, जाट जाति से ताल्‍लुक रखने वाले युवराज सिंह सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में अपने साथी क्रिकेटर से बातचीत करते हुए दलित समाज के खिलाफ जानबूझकर उनका अपमान करने की नीयत से टिप्‍पणी की कि ये भंगी लोगों को कोई काम नहीं है.

इस दौरान उनके साथ बातचीत कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सवर्ण जाति से हैं. रोहित शर्मा ने उक्‍त टिप्‍पणी को सुनने के बाद युवराज की बात पर हंसकर युवराज की दलित समाज के खिलाफ टिप्‍पणी पर सहमति जाहिर की.

शिकायत में कहा गया कि उक्‍त टिप्‍पणी सोशल मीडिया पर वायरल है तथा सोशल मीडिया पर उक्‍त वीडियो में दलित समाज के खिलाफ अपमानजनकर टिप्‍पणी को देश, विदेश के लाखों करोड़ों लोगों ने देखा है, जिससे प्रार्थी तथा इस शिकायत पर हस्‍ताक्षर करने वाले दलित समाज के गवाहों की भावनाएं बतौर दलित समाज के सदस्‍य आहत हुई हैं.

वकील रजत कलसन ने अपनी शिकायत में कहा कि युवराज सिंह ने जानबूझकर उक्‍त टिप्‍पणी कर पूरे दलित समाज को नीचा दिखाने व अपमानित करने का काम किया तथा सवर्ण तथा दलित समुदायों के बीच दुश्‍मनी करने का व उनमें दंगा फैलाने का प्रयास किया है, जिससे देश का सामाजिक भाईचारा व सौहार्द खराब होने की आशंका है तथा उन्‍होंने यह टिप्‍पणी कर संविधान में देश की अखंडता, एकता व भाईचारे को तोड़ने का अपराध किया है.

शिकायत में एसपी से मांग की गई है कि युवराज सिंह के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्‍याचार अधिनियम (SC/ST Act) तथा आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया जाए.

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जातिसूचक शब्‍दों (Casteist Remarks) का इस्‍तेमाल कर नए विवाद में फंस गए हैं. युवराज सिंह द्वारा गेंदबाज युजवेंद्र चहल को भंगी कह दिए जाने के बाद उन्‍हें नाराजगी का सामना करना पड़ा है. लोगों की नाराजगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर बकायदा #युवराज_सिंह_माफी_मांगो टॉप ट्रेंड में रहा.

दरअसल, युवराज सिंह भारतीय टीम के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ लाइव वेब चैट कर रहे थे तभी उन्होंने इस जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया.

जानिए कौन सी बातें हैं, SC/ST Act के तहत अपराध…

लाइव चैट में युवराज और रोहित बात कर रहे थे. इस दौरान युवराज ने कहा कि कुलदीप भी ऑनलाइन आ गया. उधर से रोहित शर्मा बोलते हैं कि कुलदीप ऑनलाइन है, ये सब ऑनलाइन हैं, ये सब ऐसे ही बैठे हुए हैं… इतने में युवराज सिंह बोलते हैं कि ये भंगी लोगों को कोई काम नहीं है यूज़ी को. यूज़ी को देखा क्‍या फोटो डाला है अपनी फैमिली के साथ. मैंने उसको यही बोला कि अपने बाप को नचा रहा है, तू पागल तो नहीं है @#$%… यह सुनकर युवराज सिंह हंस देते हैं.

इस तरह इस चैट में युवराज द्वारा युजवेंद्र को भंगी कहे जाने के बाद सोमवार रात से सोशल मीडिया पर युवराज सिंह से माफी मांगने को कहा जा रहा है. टि्वटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड पर लोग तरह तरह के कमेंट कर उनसे माफी मांगने और अपनी नाराजगी भरी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.

Twitter पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड पर लोगों के सभी कमेंट देखने के लिए यहां क्लिक करें…

ये भी पढ़ें…

युवराज सिंह ने जातिसूचक टिप्‍पणी पर मांगी माफी, बोले- ‘लोगों की भलाई के ल‍िए ही जीना चाहता हूं’

Exclusive: क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ शिकायतकर्ता के बयान दर्ज, हरियाणा पुलिस ले रही कानूनी राय

Exclusive: युजवेंद्र चहल को भंगी कहना युवराज सिंह को पड़ा भारी, पुलिस कार्रवाई आगे बढ़ी, SC आयोग ने भी मांगी जानकारी

Exclusive: भंगी कहने पर युवराज सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत, SC/ST Act में केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग

युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल को कहा ‘भंगी’, बोले- ‘इन लोगों को कोई काम नहीं है’

(Dalit Awaaz.com के फेसबुक पेज को Like करें और Twitter पर फॉलो जरूर करें)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…