उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दबंगों ने एक दलित (Dalit) के घर पर हमला कर दिया. इस हमले में पिता-पुत्र की ईंट-पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, दबंगों ने शनिवार सुबह यह हमला किया. हमले के दौरान मृतक की बेटी ने किसी ने तरह अपनी जान बचाई.
बताया जा रहा है कि सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.
संभल : दलित नेता और उनके बेटे के डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस ने की यह बड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट के अनुसार, थाना मझोला क्षेत्र की चाउ की बस्ती की इस घटना में गुड़िया ने तहरीर दी है कि उसके पिता किशन लाल व भाई बिट्टन की हत्या संजय व बिट्टू ने अपने 15 साथियों के साथ मिलकर कर दी.
गुड़िया का आरोप है कि वह सुबह नहाने गई थी. इसी बीच करीब 15 लड़के छत से कूदकर उनके घर में आ गए. यहां उन्होंने तोड़फोड़ मचानी शुरू कर दी और वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागी.
दलित आवाज़ की खबर का असर, रायबरेली दलित युवक की मौत का मामला राष्ट्रपति तक पहुंचा
लड़की का आरोप है कि उससे पहले वह मेरे सामने मेरे पापा को मार चुके थे. उसका आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले दबंगों की काफी दिन से उनके मकान पर नजर थी और ये लगातार उन पर मकान खाली करने को लेकर दबाव बना रहे थे.
इस मामले में मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अभी जांच की जा रही है और एफएसएल की टीमें आ रही हैं. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
रायबरेली: दलित की गाय चरने खेत में घुसी, दंबगों ने दलित को इतना पीटा की हुई मौत, पुलिस की लापरवाही
उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती जांच में गली और घर के अंदर पत्थर मिले हैं. ऐसा क्यों है, ये पता लगाया जा रहा है. पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई, इसकी भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें…
युवराज सिंह ने जातिसूचक टिप्पणी पर मांगी माफी, बोले- ‘लोगों की भलाई के लिए ही जीना चाहता हूं’
Exclusive: क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ शिकायतकर्ता के बयान दर्ज, हरियाणा पुलिस ले रही कानूनी राय
युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल को कहा ‘भंगी’, बोले- ‘इन लोगों को कोई काम नहीं है’
(Dalit Awaaz.com के फेसबुक पेज को Like करें और Twitter पर फॉलो जरूर करें)