Rajasthan Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana : राजस्थान राज्य बीज निगम (Rajasthan State Seed Corporation) ने राज्य में राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना (Rajiv Gandhi Kisan Seed Gift Scheme) की शुरूआत की है. निगम से बीज खरीदने वाले किसानों (Farmers) को इसके तहत प्रत्येक जिले में लॉटरी के जरिये एक-एक ट्रैक्टर दिया जाएगा.
निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने बताया कि निगम द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले बीजों (Seeds) को वैज्ञानिकों ने तैयार किया है. उन्होंने बताया “ उपहार निगम से बीज खरीदने वाले किसानों को दिया जाएगा. बीज के थैले में एक कूपन उपलब्ध रहेगा. कूपन के आधार पर विजेता को उपहार दिया जाएगा. ”
इसके तहत प्रत्येक जिले में एक किसान को ट्रैक्टर दिया जाएगा. साथ ही. 20 किसानों को बैटरी चालित स्प्रेयर मशीन और 30 किसानों को टॉर्च दी जाएगी. उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना (Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana) के अंतर्गत प्रत्येक जिले में 51 उपहार किसानों को लॉटरी के माध्यम से प्रदान किये जाएंगे.
गुर्जर ने बताया कि निगम किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता के प्रमाणित बीज उत्पादन कर उचित मूल्य पर ग्राम स्तर तक उपलब्ध करा रहा है.
Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana