चंडीगढ़. पंजाब के फिरोजपुर में एक दलित व्यक्ति के घर का हिस्सा गिराने का मामला प्रकाश में आया है. दलित व्यक्ति के घर को गिराने का आरोप पार्षद हांडा पर लगा है.
यूनियन के प्रदेश प्रेस सचिव अवतार महिमा ने बताया कि लोग समर्थकी जत्थेबंदी के मैंबर अनुसूचित जाति से संबंधित गुरमीत सिंह, जोकि कौंसिल चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी को स्पोर्ट नहीं करता, जिसके कारण पार्षद ने उसके घर का एक हिस्सा गिरा दिया.
पुलिस प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
उन्होंने बताया कि गुरु राम दास नगर की गली में लोक समर्थकी संस्कृतिक नेता गुरमीत सिंह जज ने घर बनाया था और घर के बाहर अपनी मालिकी की जमीन में ही पार्किंग के लिए पक्का चबूतरा और बाथरूम बनाया हुआ था.
इस संबंधित कार्य साधक अफसर फिरोजपुर को मिलकर अर्जी भी दी गई और बिल्डिंग इंस्पेक्टर जसमेर सिंह मौका भी देखने आए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि मामले की जांच कर बनती कार्रवाई की जाए.