UP Deoria: यादवों ने दलित युवक को बुरी तरह पीटा, बूढे मां-बाप को भी मारा, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा
UP Deoria Dalit Youth Beaten to Death: सूचना के बाद डायल 112 मौके पर पहुंची और घायल दलित युवक को भलुअनी सीएचसी (Bhaluani CHC) ले जाया गया. यहां से उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज (Maharishi Deoraha Baba Medical College) इमरजेंसी ले जाया गया. उसी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज (Gorakhpur Medical College) रेफर कर दिया.