नई दिल्ली. डॉ. अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप फॉर मेडिकल / इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स (Dr Abdul Kalam Scholarship for Medical and Engineering ) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के मेधावी छात्रों से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इस स्कॉलशिप को देने का उद्देश्य जरूरतमंद छात्रों की मदद करना और उन्हें उच्च शिक्षा में अपने पेशेवर कार्यक्रम को पूरा करने में सक्षम बनाना है. वित्तीय सहायता केवल उन छात्रों के लिए है जो भारत के किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त सार्वजनिक/ निजी इंजीनियरिंग या चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं.
क्या है आवेदन की आखिरी तारीख
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 मई 2021 है.
स्कॉलशिप आवेदन के लिए योग्यता
– राष्ट्रीय / राज्य स्तर की मेडिकल / इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियां करने वाले छात्र ही आवेदन के पात्र होंगे.
– आवेदकों को न्यूनतम 55% अंकों के साथ कक्षा 12 बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए
– परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये प्रति वर्ष या उससे कम होनी चाहिए.
– इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने वाले छात्रों को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ध्यान रहे कि जो छात्र भारत से बाहर मेडिकल या इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं वो इस स्कॉलशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.









